*डोंगीतराई में सेठ फूलचंद महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना छटवें दिन पर विशेष शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*डोंगीतराई में सेठ फूलचंद महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना छटवें दिन पर विशेष शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का आयोजन*

 *डोंगीतराई में सेठ फूलचंद महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना छटवें दिन पर विशेष  शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का आयोजन*



 नवापारा (राजिम)

 समीपस्थ ग्राम - डोंगीतराई में सेठ फूलचंद महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना छटवें दिन पर विशेष शिविर में 218 मरीजों का निःशुल्क स्वस्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मानिकचौरी एवं एम. जी. एम., रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में डाॅ. एस. पी. देवांगन, मूलचंद साहू, डाॅ. सूरज प्रसाद, अशोक तारक, उमा शंकर पटेल, भागवत साहू, सादिया दिलदार, निलोय राॅय ने मरीजों को परामर्श व दवाइयाँ वितरण किया।






 इस शिविर में प्रमुख रुप से पेट दर्द, सर्दी, खांसी, बुखार, खुजली, उल्टी, दस्त, रक्तदाब, मधुमेह, दंतरोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग सहित टी. बी. से पीड़ित 218 मरीजों का प्राथमिक उपचार किया गया। बौद्धिक परिचर्चा के सत्र में "आजादी के अमृत महोत्सव - 75वीं वर्ष गाँठ पर महापुरुषों की भूमिका" विषय पर प्रधान पाठक गोपाल यादव द्वारा अनेक स्वतंत्रता सेनानी जैसे - महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, महाराना प्रताप आदि महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर. के. रजक ने भी अपने विचार रखे। शिविर में शिविरार्थी विनय गोस्वामी (सांस्कृतिक प्रभारी), आयुश वर्मा, सुधीर साहू, दीपेश सेन, रेशमी साहू, नेहा, ययाति देवांगन, टिंकल कंडरा, रमा बांसवार, डाली साहू साथ ही "चंद्रशेखर आजाद ग्रुप" के विनय गोस्वामी (समूह नायक), चंद्रकाँत यादव (मीडिया प्रमुख), खिलेंद्र साहू, भीषम साहू, सागर सोनी, भूषण साहू, टमेश्वर निर्मलकर, प्रह्लाद देवांगन का विशेष योगदान रहा। परियोजना कार्य के अन्तर्गत के स्वयंसेवको का जत्था पंचायत भवन प्रांगण, आँगन बाड़ी परिसर, कार्यक्रम स्थल व सड़को को साफ कर लोगों को जागरूक किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads