राजिम मांघी पुन्नी मेला में राजिम माता भोग भंडारा संचालन के संबंध में आवश्यक बैठक 22 को - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजिम मांघी पुन्नी मेला में राजिम माता भोग भंडारा संचालन के संबंध में आवश्यक बैठक 22 को

राजिम मांघी पुन्नी मेला में राजिम माता भोग भंडारा संचालन के संबंध में आवश्यक बैठक 22 को 



राजिम 

 साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की आवश्यक बैठक दिनांक 22 जनवरी 2023 दिन रविवार को दोपहर 1:00 बजे साहू छात्रावास परिसर में रखी गई है बैठक में गत वर्ष की भांति राजिम मांघी पुन्नी मेला में राजिम माता भोग भंडारा संचालन के संबंध में आवश्यक चर्चा की जाएगी बैठक में राजिम भक्तिन माता समिति के समस्त संरक्षकगण विशेष आमंत्रित सदस्यगण सलाहकारगण सभी पदाधिकारी सभी प्रकोष्ठ के संयोजक सहसंयोजक जिला तहसील परिक्षेत्र एवं नगर अध्यक्ष गण सहित समिति के कार्यकारणी सदस्यों की बैठक आहूत की गई है   विदित हो कि गत वर्ष राजिम  मांघी पुन्नी मेला में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के द्वारा मेला में आए श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोग भंडारा का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों लोग प्रतिदिन निशुल्क भोजन भोग भंडारा ग्रहण करते थे ।और सर्व समाज में इसका अच्छा संदेश गया था इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा राजिम मांघी पुन्नी मेला 5 फरवरी से  18  फरवरी महाशिवरात्रि तक मेले में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोग भंडारा का आयोजन किया जाएगा एवं समिति के नव मनोनीत पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र एवं सम्मान किया जाएगा तथा आजादी के बाद साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति का गठन हुआ है जिसका 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव मनाने के संबंध में भी   बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा।

उक्त आशय की जानकारी समिति के अध्यक्ष लाला साहू एवं महामंत्री रामकुमार साहू ने दी है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads