वनांचल क्षेत्र के मजदूरों के हित में सामने आए जन साहस,छुरा प्रखंड के ग्राम पंचायत मडेली में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर
वनांचल क्षेत्र के मजदूरों के हित में सामने आए जन साहस,छुरा प्रखंड के ग्राम पंचायत मडेली में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर
तेजस्वी /छुरा
जन साहस आदिवासी वनांचल क्षेत्रों में गरीब, निशहाय मजदूर वर्ग के हितों के किए कार्य कर रही है।गत गुरुवार २३फरवरी को छुरा प्रखंड के ग्रामपंचायत मडेली में गरियाबंद जिला मुख्यालय की जनसाहस संस्था द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे निःशुल्क श्रम पंजीयन कार्ड,आधार कार्ड, आयुषमान कार्ड बनाया गया। ग्राम सरपंच श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर,सचिव अंबिका सोनी एवं ग्राम कोटवार की उपस्तिथि में शिविर संपन्न हुआ। जनसाहस टीम के फील्ड आफिसर, पुलकित साहू,लीलेश कुमार साहू, एवं जन साथी मीनू वर्मा द्वारा 19 मजदूर परिवारों का निःशुल्क असंगठित श्रम , आधार एवं आयुष्मान कार्ड बनाए गए। संस्था के फील्ड आफिसर लीलेश साहू ने जन साहस द्वारा मजदूरों के हित में किए जा रहे कार्य के संबंध में जानकारी , संस्था के कार्यों व सामाजिक सुरक्षा योजनाओ, हेल्पलाईन, बंधवा मजदूरी, सुरक्षित पलायन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
FO पुलकित जी द्वारा मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं ( UOW, E-SHRAM, ONORC,) की पूरी जानकारी दिया गया, साथ ही UOW/BOCW में समानता और फर्क उनसे वर्तमान में मिलने वाले योजनाओं के लिए आवेदन और पात्रता सूची को स्पष्ट किया गया।
IPPB टीम से पोषण कुमार द्वारा निशुल्क 13 बच्चो का नया आधार कार्ड बनाया गया।। शिविर में ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।