धरसीवा में कांग्रेस से दावेदारों की फौज चौवाराम वर्मा,देवव्रत नायक ने भी पेश की दावेदारी
धरसीवा में कांग्रेस से दावेदारों की फौज चौवाराम वर्मा,देवव्रत नायक ने भी पेश की दावेदारी
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
एक तरह से सोने की चिड़िया माने जाने वाले धरसीवा विधानसभा से इस बार भी कांग्रेस में टिकिट के दावेदारों की बड़ी फ़ौज तैयार है पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करने वाले चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसी नेता अपनी अपनी दावेदारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष धरसीवा ओर खरोरा के पास पेश कर रहे हैं।
बर्तमान कांग्रेसक विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा पहले ही अपनी दावेदारी धरसीवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा के समक्ष पेश कर चुकी हैं इसके अलावा वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकिट के प्रबल दावेदार रहे देवव्रत नायक ने भी खरोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष के सामने अपनी दावेदारी पेश की है देववृत नायक खरोरा तिल्दा जनपद अध्यक्ष रह चुके है और बर्तमान में उनकी धर्मपत्नी जनपद अध्यक्ष हैं यहां यह बताना लाजमी हॉगा की वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाते है और पिछली बार उनका टिकिट लगभग फाइनल माना जा रहा था यहां तक कि उनके यहां टिकिट मिलने की खुशी भी मनाई जाने लगी थी लेकिन पार्टी चुनाव पूर्व कई सर्वे भी कराई थी और तमाम पक्षो को देखते हुए पार्टी ने झीरम घाँटी में शहीद कांग्रेस के दिवंगत नेता योगेंद्र शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमत्ति अनिता शर्मा को ही एक बार फिर टिकिट दिया और पार्टी के अंदरूनी सर्वे अनुसार दिए टिकिट के कारण उनकी शानदार जीत भी हुई थी इस बार भी पार्टी कई स्तर से सर्वे करा चुकी है गोपनीय सर्वे के आधार पर ही यदि टिकिट मिला तो किसे मिलेगा यह कहना अभी मुश्किल होगा।
इधर रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता व केंद्रीय अध्यक्ष छ.ग म. कुर्मी समाज चोवाराम वर्मा ने भी अपने समर्थकों के साथ विधानसभा धरसीवा से अपनी दावेदारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री दुर्गेश वर्मा के सामने पेश की है इसके अलावा जनपद उपाध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा भी अपनी दावेदारी पेश किए है
कांग्रेस में इस बार दावेदारों की सूची बहुत लंबी नजर आ रही है वही भाजपा से अब तक सिंर्फ़ नामो की चर्चाएं है जिनमे प्रमुख रूप से पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल अंजय शुक्ला अशोक सिन्हा के नाम प्रमुख हैं


