ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष ने भी पेश की दावेदारी,धरसीवा विधानसभा में कांग्रेस में दावेदारों की संख्या बढ़ी
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष ने भी पेश की दावेदारी,धरसीवा विधानसभा में कांग्रेस में दावेदारों की संख्या बढ़ी
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
धरसीवा विधानसभा से कांग्रेस में टिकिट के दावेदारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है कूँरा के बरिष्ट कांग्रेस नेता मदन गोयल के बाद अब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष दुर्गेश वर्मा ने भी अपनी दावेदारी पेश की है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष दुर्गेश वर्मा भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफी करीबी माने जाते हैं दुर्गेश वर्मा दो दशक तक वह देवरी सहकारी समिति के अध्यक्ष के रूप में पदस्थ रहे धरसीवा के ग्राम पंडरभट्ठा निवासी दुर्गेश वर्मा बी.एस.सी. स्नातक तक शिक्षित हैं वह 1999 से 2007 तक ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं 2003 व 2008 के विधान सभा चुनावो में वह कांग्रेस प्रत्याशीयो श्रीमति छाया वर्मा व छत्रपाल सिरमौर के चुनाव संचालक भी बने ओर 2018 से वह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसीवां अध्यक्ष के रूप में पदस्थ हैं 2018 के चुनाव में भी चुनाव संचालक के रूप कार्य किया ओर कांग्रेस प्रत्याशी अनिता योगेंद्र शर्मा को विजयी बनाने में योगदान दिया 2014 एवं 2019 में नगर पंचायत चुनाव में संचालन करते हुये कूँरा नगर पंचायत में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनाने में सफल रहे
*कबीरपंथ में आस्था*
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष कबीरपंथ से जुड़े हैं विधान सभा में लगभग 30 फीसदी से अधिक कबीरपंथी है ।
*मदन गोयल ने भी की दावेदारी*
कूँरा नगर पंचायत में कांग्रेस पार्टी के टिकिट पर अपनी धर्म पत्नि को अध्य्क्ष का चुनाव जिताने वाले कांग्रेस नेता मदन गोयल ने भी कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश की है जब उनसे यह पूंछा गया कि कांग्रेस की विधायक के होते हुए उनकी दावेदारी के बाबजूद इतने अधिक दावेदारों द्वारा दावेदारी पेश करना क्या विधायक के प्रति कोई नाराजी तो नहीं इसके जबाब में मदन गोयल ने कहा कि कांग्रेस में समर्पित भाव से काम करने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता को यह अधिकार होता है कि वह दावेदारी पेश कर सकता है अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान का होता है पार्टी जिसे भी टिकिट देती है चुनाव में सभी मिलकर उसे विजयी बनाने के लिए काम करते हैं 2018 में भी एकजुट होकर कांग्रेस ने धरसीवा विधानसभा में जीत हांसिल की थी इस बार भी जीतेंगे।



