कुमारी शैलजा पहुची किरना, छाया वर्मा को गले लगाकर बनाया ढांढस - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कुमारी शैलजा पहुची किरना, छाया वर्मा को गले लगाकर बनाया ढांढस

-कुमारी शैलजा पहुची किरना, छाया वर्मा को गले लगाकर बनाया ढांढस 

  


सुरेन्द्र जैन/धरसीवा


  पूर्व राज्यसभा सदस्य व धरसीवा से कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा के गृह ग्राम किरना पहुचकर आज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने अपनी शोक संवेदनाये व्यक्त की कुमारी शैलजा ने छाया वर्मा को गले लगाकर ढांढस बंधाया...




.ज्ञात रहे कि श्रीमति छाया वर्मा के पति डॉ दयाराम वर्मा का गुरुवार को ह्रदयघात से निधन हो गया शुक्रवार को उनके अंतिम संस्कार में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे इसके बाद शनिवार को भी  बड़े नेताओं का किरना पहुचना जारी रहा ...शनिवार को प्रदेश कांग्रेस  प्रभारी कुमारी शैलजा, मंत्री शिवकुमार डहरिया, चंदन यादव सहित कई नेता किरना पहुचे ओर अपनी शोक संवेदनाये व्यक्त की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads