नगर के राधा कृष्ण विद्या मंदिर उ मा विद्यालय आरंग में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया
नगर के राधा कृष्ण विद्या मंदिर उ मा विद्यालय आरंग में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया
आरंग
स्थानीय राधा कृष्ण विद्या मंदिर उ मा विद्यालय आरंग में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि सतीश चंद्र अग्रवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कुमार गुप्ता ने की एवं विशिष्ठ अतिथि देवेंद्र सिंह ठाकुर संघ चालक रायपुर जिला ग्रामीण के सानिध्य में आरम्भ हुआ। इस अवसर पर सावन कुमार शुक्ला अध्यक्ष राधा कृष्ण विद्या मंदिर समिति, पवन कुमार शर्मा एवं पालक सदस्य प्रदीप लोधी के उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी, महात्मा गाँधी, भीमराव अंबेडकर एवं राष्ट्रीय ध्वज की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात मार्च पास्ट की सलामी ली गई। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उदबोधन मे शिक्षा के साथ संस्कार का होना अत्यंत आवश्यक है, संस्कार बिना हमारा जीवन व्यर्थ है बताया गया। सावन शुक्ला द्वारा संविधान के नियमों को पालन करने की बात कहीं तभी समाज-देश आगे बढेगा। प्राचार्य अशोक कुमार ठाकुर द्वारा गणतंत्र का आशय बताते हुए संविधान निर्माण मे सहयोग करने वालो के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए वीर शहीदों को नमन किया। कक्षा ग्यारहवी की बहन द्वारा स्वागत गीत, कक्षा दसवी की बहन जान्हवी कोसले एवं कक्षा आठवी की बहन सना कौसर द्वारा भाषण, कक्षा छटवी के भैया लक्की यादव एवं कक्षा चौथी की बहने अरफा समूह द्वारा देश भक्ति गीत तथा कक्षा ग्यारहवी की बहनो द्वारा राम आएंगे, कक्षा नवमी की बहनो द्वारा मनीकणिकम एवं कक्षा छटवी की बहनो द्वारा देश भक्ति मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यकम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन शिक्षिका नंदनी चंद्राकर द्वारा किया गया।