गरियाबंद के जिला मुख्यालय परिसर मे यह क्या..? यहां जाते समय जरा सम्भलकर, जोखिम भरा हैं...
गरियाबंद के जिला मुख्यालय परिसर मे यह क्या..? यहां जाते समय जरा सम्भलकर, जोखिम भरा हैं...
गरियाबंद
जिला मुख्यालय के परिसर मे यहां जाते समय जरा सम्भलकर, क्योंकि जिम्मेदार क़ी उदासीनता लोगो को जोखिम मे डाल सकता है।
हम बता रहे हैं कि जिला मुख्यालय परिसर वाहन रखने वाले स्टेण्ड की बात जहाँ अधिकारी का तो वाहन मुख्यालय के मुख्य गेट पर खड़ा होता हैं, पर आने वाले आम जनता औऱ कर्मचारी को जोखिम से गुजरना होता हैं।
स्टेण्ड मे जाने के लिए जाली लगे गड्डे से गुजरना होता हैं औऱ बड़े गड्डे हैं औऱ कई लोग गिर भी चुके हैं लगता हैं जिम्मेदार अधिकारी बड़े दुर्घटना का इंतजार कर रहे है तब इस ओर नजर दौड़ेगा।
यह गड्डा बहुत दिन हो चुके हैं पर जिम्मेदार अधिकारी की इतनी उदासीनता की इसे ठीक भी नहीं करा पाए।
जिला मुख्यालय परिसर मे दूरदराज से आने वाले लोगो के लिए नहीं हैं कोई व्यवस्था
आपको बता दे की गरियाबंद के जिला मुख्यालय परिसर मे आम जनता अपनी समस्या को लेकर जिला भर के लोग आते है पर यहां न उचित बैठने की व्यवस्था हैं औऱ न हीं पिने के लिये पानी की, बैठने के लिए पेड़ के छाया का सहारा लेना होता हैं औऱ पानी की तो हैं हीं नहीं....