*स्थानीय ब्राह्मणों द्वारा संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का किया अभिनंदन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*स्थानीय ब्राह्मणों द्वारा संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का किया अभिनंदन*

 *स्थानीय ब्राह्मणों द्वारा संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का किया अभिनंदन*


 

राजिम /नवापारा 

गत दिवस राजिम एवं नवापारा के स्थानीय ब्राह्मणों ने संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सभी स्थानीय ब्राह्मणों ने छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री बनने पर स्वस्तिवाचन के साथ पुष्पमाला पहनाकर एवं भगवान श्री राजीव लोचन की तस्वीर भेंट कर उन्हें अशेष बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी । उपस्थित विप्रजन, भाजपा नेता राजू सोनकर एवं राजिम के गणमान्य नागरिकगणों ने  22 तारीख को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर राजिम पुण्य धरा में होने वाले भव्य दीपोत्सव ,भगवान श्री रामचंद्रजी एवं महानदी महाआरती हेतु सादर आमंत्रण देकर राजिम आने का न्योता दिया। जिसे संस्कृति मंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। स्थानीय आचार्य गण जिसमें विशेष रूप से डॉ. संतोष शर्मा कुंभज, राम शर्मा, विजय शर्मा, ऋषि शर्मा, मदन मोहन वैष्णव, संतोष मिश्रा, देवेंद्र दुबे आदि ने संस्कृति मंत्री को लिखित आवेदन देकर आग्रह किया कि पिछले शासनकाल में राजिममेला महानदी महाआरती का संचालन दायित्व स्थानीय विप्र समिति को दिया गया था, जिसमें हम सभी विप्र गण बड़े ही समर्पण एवं श्रद्धापूर्वक मुखर होकर महाआरती की । जिसकी प्रशंसा मुक्त कंठ से स्थानीय जन समुदाय, मीडिया तंत्र एवं स्वयं तत्कालीन मुख्यमंत्री ने की है।

अतः आपके शासनकाल में भी महानदी महाआरती का दायित्व स्थानीय ब्राह्मणों को ही दी जाए।

मंत्री अग्रवाल जी ने सभी स्थानीय ब्राह्मणों को यह भरोसा दिलाया कि हमारे शासनकाल में भी राजिम कुंभकल्प का प्रधान धार्मिक उत्सव महानदी महाआरती की जिम्मेदारी आप सभी को ही प्राप्त होगी, जिसे सभी के सहयोग से और अधिक भव्य एवं दिव्य रूप दिया जाएगा। संस्कृति मंत्री के आश्वासन से सभी स्थानीय ब्राह्मणों ने बृजमोहनजी को हार्दिक शुभाशीष प्रदान कर प्रसन्नता व्यक्त की। विप्र गणों ने समस्त जनता जनार्दन से अपील की है, कि 22 तारीख को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के भव्य समारोह दीपोत्सव एवं महाआरती में उपस्थित होकर अपने मानव जीवन को सार्थक बनाएं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads