प्रतिभावान बच्चो का हुवा सम्मान,वार्षिकोत्सव 2024 में विद्यार्थियों ने बिखेरे कला एवं संस्कृति के रंग,लक्ष्य पर हो निशाना तो सफलता होगी कदमों में_विधायक गुरु खुशवंत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

प्रतिभावान बच्चो का हुवा सम्मान,वार्षिकोत्सव 2024 में विद्यार्थियों ने बिखेरे कला एवं संस्कृति के रंग,लक्ष्य पर हो निशाना तो सफलता होगी कदमों में_विधायक गुरु खुशवंत

प्रतिभावान बच्चो का हुवा सम्मान,वार्षिकोत्सव 2024 में विद्यार्थियों ने बिखेरे कला एवं संस्कृति के रंग,लक्ष्य पर हो निशाना तो सफलता होगी कदमों में_विधायक गुरु खुशवंत




आरंग

  शांति बाई नामदेव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला सीबीएसई पैटर्न अंग्रेजी माध्यम स्कूल लोधी पारा आरंग में वार्षिकोत्सव 2024 धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक आरंग गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि विद्यार्थियों के सतत विकास में कला एवं संस्कृति के साथ-साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है उन्होंने इस पर प्राथमिकता के साथ अपने विचार रखें एवं विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि अपना लक्ष्य(गोल) सेट कीजिए एवं उस पर मजबूती से आगे बढ़े चलिए फिर सफलता तुम्हारे कदमों में होगी उन्होंने वार्षिकोत्सव 2024 बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आगामी 28 व 29 जनवरी को आयोजित राजा मोरध्वज आरंग महोत्सव में आने के लिए सभी को आमंत्रित भी किया।



 इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जोन प्रभारी अशोक चंद्राकर ने की एवं अति विशिष्ट अतिथि में अभिषेक राजा तंबोली मंडल अध्यक्ष भाजपा, के के भारद्वाज वरिष्ठ नेता भाजपा, ध्रुव कुमार मिर्धा वरिष्ठ पार्षद एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों में डॉ संदीप जैन जिला संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ, पार्षद गण राजेश साहू, सूरज लोधी, शंकर जलक्षत्रि, सीमा नरेंद्र लोधी एवं जनपद सभापति अनिल सोनवानी,जनपद सदस्य देवराज जांगड़े,युवा शक्ति प्रमुख विनोद साहू, सनद साहू मीडिया प्रभारी, पद्मिनी साहू अध्यक्ष महिला मोर्चा आरंग मंडल, वेद प्रकाश देवांगन भाजपा युवा मोर्चा, सतीश जलक्षत्रि,मनोज तंबोली, सतीश सोनकर, टेकचंद लोधी आदि की उपस्थिति रही कार्यक्रम में बच्चों ने बस्तरिया नृत्य, मल्हार नृत्य, सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा,राम आयेंगे,आरंभ प्रचंड,सम्बलपुरिया नृत्य एवं सोशल मीडिया के बढ़ते दुष्प्रभाव पर भी जोरदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख उत्तम गेड्रे एवं लोचन प्रसाद साहू ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन तथा मांग पत्र प्रस्तुत किया तथा छाया नामदेव, तरुणा यादव, संतोषी साहू, रानू साहू, राधिका चंद्राकर ,अरुण चंद्राकर, सलमा बेगम पूर्व पार्षद, आदि की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सहयोगी शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव एवं एंजेलिना पीटर, जसप्रीत कौर ने किया इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष गण दूजेराम धीवर, मकरंद पांडे, कैलाश ठाकुर,भारतभूषण वर्मा एवं शाला परिवार संकुल समन्वयक नूतन मंडले,प्रेम नारायण साहू, आभा घाटगे, लॉबर्ट्स कुजूर, जसप्रीत कौर, नैंसी पीटर, कामिनी शर्मा, लीलामति पटेल, योगिता बारिहा, रुक्मणी साहू, एवं पालकों माताओ, युवाओं की बहुत अधिक उपस्थिति रही साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads