अयोध्या से मिला निमंत्रण--पाटेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास जी 20 जनवरी को जाएंगे अयोध्या - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अयोध्या से मिला निमंत्रण--पाटेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास जी 20 जनवरी को जाएंगे अयोध्या

अयोध्या से  मिला निमंत्रण--पाटेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास जी 20 जनवरी को जाएंगे अयोध्या



19 जनवरी,,

, वर्षों से प्रतिक्षित श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने के लिए छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ पाटेश्वर धाम के संत एवं हिंदुत्व और गौ रक्षा के अग्रदूत रामबालक दास जी कल 20 जनवरी को शाम 4:00 बजे की फ्लाइट से लखनऊ होते हुए अयोध्या जाएंगे 

आज कोसमी ग्राम में कार्यक्रम के अंतर्गत पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जब उनकी 12 वर्ष की उम्र थी तब 1990 गोली कांड को उन्होंने अपनी आंखों से अयोध्या में  देखा,, साथ ही 1992 में बाबरी ढांचा टूटा तब भी वे अयोध्या में उपस्थित रहे अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलना उनके लिए गर्व की बात है साथ ही 38 वर्षों से उनके द्वारा किए जा रहे हिंदुत्व के कार्यों की गरिमा के लिए यह सम्मानजनक है कल 20 जनवरी को लखनऊ होते हुए रात्रि 12:00 बजे तक वे  अयोध्या पहुंचेंगे 21 जनवरी को 1008 कुंडीय महायज्ञ में सम्मिलित होंगे और 22 जनवरी को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विशिष्ट संतों की श्रेणी में रहकर पूरे कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे और 23 जनवरी को लखनऊ होते हुए वापस रात्रि में रायपुर पहुंचेंगे कार्यक्रम की जानकारी पाटेश्वर धाम के मीडिया प्रभारी श्री जयेश ठाकुर ने दी

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads