खमतराई स्कूल में हुआ नेवता भोज,खीर पुड़ी व मटर पनीर का लुफ्त उठाए बच्चे,शिक्षकों ने कराया भोज
खमतराई स्कूल में हुआ नेवता भोज,खीर पुड़ी व मटर पनीर का लुफ्त उठाए बच्चे,शिक्षकों ने कराया भोज
आरंग
संकुल केंद्र खमतराई में हाल ही में प्रधान पाठक-शिक्षक बैठक मे पालको, गणमान्य नागरिकों,जनप्रतिनिधियों व एस एम सी सदस्यों एवम शिक्षक गण अपने विशेष दिनों ने में विद्यालय से जुड़कर न्यौता भोज दे सकते हैं उसकी जानकारी संकुल समन्वक हरीश दीवान द्वारा दी गई थी इसी कड़ी में प्रधान पाठक ने बताया कि आज दिनांक 1 मार्च को विद्यालय स्तर पर पहला न्योता भोज आयोजित किया गया, इसके लिए सी एल एनेश्वरी व्याख्याता व पुनेश्वर साहू संयुक्त रूप से आयोजक रहे। सी एल एनेश्वरी का जन्मदिन था एवम पुनेश्वर साहू को द्वितीय पुत्ररत्न की प्राप्ति होने पर अतिरिक्त पोषण शक्ति के रूप में पुड़ी,खीर,व सब्जी मटर पनीर के रूप में अतिरिक्त आहार प्रदान किया व प्रधान पाठक हरीश दीवान ने न्योता भोजन का उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया कि समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि और सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग व कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण,आंशिक,अतिरिक्त भोजन का योगदान कर सकते हैं। साथ ही अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकेंगे। न्योता भोजन, स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं होगा, बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन का पूरक होगा l
इस दौरान छोटे बच्चों ने भोजन शुरू करने से पहले शिक्षक द्वय को बधाई व धन्यवाद बोल न्योता भोज के आयोजकों को साधुवाद दिया इसके पश्चात् सभी ने मिलकर मटर – पनीर की सब्जी, दाल – चावल, पुड़ी, खीर बड़े ही चाव से सेवन किया । इस दौरान प्राचार्य रवि शर्मा,व्याख्याता गण सी एल एनेश्वरी, लायक सिंह डहरिया,बबीता लहरे, ,हरीश दीवान,तारकेश्वर डड़सेना, पुनेश्वर साहू, हेमा बंजारे सौरभ साहू ईश्वरी साहू शिक्षक गण रसोइया दुकलहीन यादव,रजनी साहू उपस्थित रहे