एक दिवसीय चिकित्सक सम्मेलन संपन्न
एक दिवसीय चिकित्सक सम्मेलन संपन्न
रायपुर
पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय ऑडिटोरियम में एक दिवसीय प्रांतीय चिकित्सकों का सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के बैनर तले 31 मार्च रविवार को संपन्न हुआ
कार्यक्रम में चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विमल चोपड़ा छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री पवन साय छत्तीसगढ़ चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी डॉक्टर जेपी शर्मा रायपुर शहर अध्यक्ष डॉ मनोज ठाकुर सर्व विद्या के अध्यक्ष डॉ आर एस ठाकुर एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गरिमामय उपस्थिति के साथ मंचासीन रहे
छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शासन के योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है सबको लाभ पहुंचाना है कोरोना कॉल को याद करते हुए चिकित्सकों को धरती का भगवान से संबोधित किया एवं वर्तमान में आशीर्वाद स्वरुप अपना बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर प्रचंड मतों से विजई बनाने का आग्रह किया
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत समृद्ध और शक्तिशाली बनाना है जो कि वर्तमान में अन्य देशों के लोगों ने भारत की ओर प्रभावित हुए हैं कोरोना कॉल में वैक्सीन का निर्माण कर संपूर्ण विश्व को प्रभावित किया है एवं आपूर्ति भी किया है जिससे लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला संगठन मंत्री पवन साय संगठन को मजबूत कर सुदृढ़ भारत की कल्पना को साकार करने पर बल दिया चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विमल चोपड़ा ने उपस्थित सभी चिकित्सकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को प्रचंड मतों से विजय दिलाने एवं एक रिकॉर्ड बनाने का आह्वान किया
कार्यक्रम में प्रदेश की स्तरीय चिकित्सकों की उपस्थिति रही जिसमें सर्व विद्या की चिकित्सक के डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सोपा एवं दस डॉक्टर ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी ने प्रतिनिधित्व करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को इलेक्ट्रो होम्योपैथी से संबंधित ज्ञापन सोपा
कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों में डॉ रमेश कुमार सोनसायटी डॉक्टर फुल जी साहू डॉक्टर सियाराम तारक डॉक्टर हलदार पटेल डॉ राधेश्याम शर्मा डॉक्टर हरीश डॉ राधिका यादव डॉ आर एस ठाकुर एवं अन्य सभी चिकित्स गण उपस्थित थे