अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन
अभनपुर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने और महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए गरिमापूर्ण स्थान दिलाने के संकल्प के साथ दिनांक 9 मार्च को अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के तत्वाधान में अभनपुर में एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सीईओ जनपद पंचायत अभनपुर श्री राजेंद्र पाण्डेय के द्वारा प्रशासनिक-सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर रोशनी डाली गई। एबीईओ धनेश्वरी साहू जी के द्वारा परिवार-कार्यस्थल में महिलाओं के सामने पेश आने वाले चुनौतियों का ज़िक्र करते हुए जन सामान्य से इस परिपाटी को बदलने का आह्वाहन किया गया। अज़ीम प्रेम अभनपुर हेड मयंक मिश्रा ने महिलाओं की समाज एवं शिक्षा के साथ-साथ समस्त क्षेत्रों में भूमिका का वर्णन किया वही शिक्षक श्री पूर्णेन्द्र पाल, धिलेश्वरी साहू, दुर्गा चौहान गौकृति सिन्हा और श्रवण कुमार ओगरे द्वारा लैंगिक पूर्वाग्रहों पर आधारित एक नाटिका का मंचन किया गया साथ ही नृत्य ‘बे-खौफ़ आज़ाद है उड़ना’ भी प्रस्तुत किया गया। कोमिन ध्रुव के द्वारा एकल गायन ‘अंबर से उतरा’ और त्रिवेणी साहित्य संगम, नवापारा के सदस्यों श्री मकसूदन बरीवाल, श्री भरतलाल साहू, श्रवण साहू ‘प्रखर’ एवं अन्य साथियों के द्वारा भी काव्य पाठ किया गया। इस अवसर पर विकासखंड की शिक्षिकाओं का एक काव्य संग्रह ‘अनामिका’ का भी विमोचन किया गया जिसके चयनित अंशों का पाठ सीईओ जनपद पंचायत श्री राजेंद्र पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सेजेस अभनपुर के प्राचार्य श्री श्रीलाल नायर, सेजेस खोरपा प्राचार्य श्रीमती सोमा बानिक, साक्षरता कार्यक्रम ‘उल्लास’ के विकासखंड नोडल हेमन्त कुमार साहू, संकुल समन्वयक श्री धनेश ध्रुव, नायकबाँधा ग्राम सरपंच रूपा, समाजसेवी संस्था नेकी की कुटिया से योशिता गोस्वामी, युवा मंच आशाएँ से टामेश साहू के अतिरिक्त बिहान समूह सदस्य, आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं ,अज़ीम प्रेमजी से अंकिता ठाकुर,माल्विका श्रीवास्तव ,कविता शुक्ला ,टेकराम सहित वृहद जनसामान्य की भागीदारी उल्लेखनीय रही।