आप सभी परमात्मा के घर में सेवा साथी हैं--अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर शांतिवन में कार्यक्रम आयोजित
आप सभी परमात्मा के घर में सेवा साथी हैं--अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर शांतिवन में कार्यक्रम आयोजित
आबू रोड
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शांतिवन स्थित कॉन्फ्रेंस हाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें राजयोग से कार्य क्षमता में वृद्धि विषय पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके ऊषा दीदी ने कहा कि आप सभी अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकाल कर रोजाना कुछ पल के लिए राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास जरूर करें। राजयोग से आपका कार्य आसान हो जाएगा और इससे कार्य क्षमता में भी वृद्धि होती है। राजयोग से हमारा मन सकारात्मक रहता है, अच्छे विचार आते हैं।
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका मिली दीदी ने कहा कि आप सभी भाग्यशाली हैं कि परमात्मा के घर में सेवा करने का सौभाग्य मिला है। आप सभी श्रमिक नहीं परमात्मा के सेवा साथी हैं। कोई भी कार्य छोटा नहीं होता है। हर कार्य का अपना महत्व होता है। इसलिए कभी खुद को कमजोर नहीं समझें। आप सभी की बदौलत देश-विदेश से आने वाले मेहमान यहां की साफ-सफाई, स्वच्छता को देखकर खुशी जाहिर करते हैं, प्रशंसा करते हैं। संस्थान का यही प्रयास रहता है कि यहां सेवा देने वाले श्रमिक, कर्मवीर खुश रहें, प्रसन्न रहें। इसलिए सभी की सुविधाओं और जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाता है। यहां के वातावरण और साफ-सफाई से प्रभावित होकर यहां के सभी श्रमिक भाई-बहनें भी साफ-सफाई के साथ रहते हैं यह बड़ी बात है। आपना यहां की व्यवस्था संचालन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।
सदा नशे से दूर रहें
राजयोग से परि पीआरओ बीके कोमल ने कहा कि आप सभी तंबाकू, पान-मसाला और व्यसनों से दूर रहें। यदि एक दिन में आप नशे पर 20 रुपये खर्च करते हैं तो एक महीने में छह सौ रुपये होते हैं। इतने रुपये की बचत करके आप अपने बच्चों की परवरिश और शिक्षा पर खर्च कर सकते हैं। नशे से हमें जीवन में हर तरह की हानि ही होती है। नश तन, मन और धन सभी तरह की हानि करता है। आज सभी संकल्प लें कि यदि जो भी श्रमिक भाई-बहन नशे करते हैं तो उसे सदा-सदा के लिए जीवन से अलविद कर देंगे। संचालन करते हुए बिजली विभाग के बीके सुधीर भाई ने कहा कि जीवन में सदा खुश रहें और जो सेवा मिली है उसे परमात्मा की सेवा समझकर खुशी-खुशी करेंगे तो इससे दुआ मिलेगी। दुआएं हमें जीवन में आगे बढ़ाती हैं। बीके शुभी बहन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आभार बीके रानी बहन ने माना। इस मौके पर शांतिवन, आनंद सरोवर, मनमोहिनीवन परिसर के सभी श्रमिक भाई-बहन मौजूद रहे।