चोरो का दुस्साहस,दो दुकानों का तोड़ा ताला,सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े पर हो गए कैमरे में कैद
चोरो का दुस्साहस,दो दुकानों का तोड़ा ताला,सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े पर हो गए कैमरे में कैद
सुरेंद्र जैन /धरसींवा
कुछ समय शांत रहने के बाद एक बार फिर धरसींवा के चरोदा में चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए मुख्य सड़क किनारे की दो दुकानों के ताले तोड़े ओर सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए हालांकि मकान मालिक के नींद खुलते ही चोर फरार हो गए लेकिन वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
जानकारी के मुताबिक धरसींवा क्षेत्र में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही चोरी लूटमारी छीना छपटी करने वाले शांत थे लेकिन बीते कुछ दिनों से वह पुनः सक्रिय हो गए हैं
बीती रात चोरों ने चरोदा मुख्य मार्ग किनारे स्थित ओमकार ज्वेलर्स व शिवशक्ति ट्रेडर्स का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया ओमकार ज्वेलर्स के संचालक जय सोनी व राजेश साहू ने बताया कि चोरों ने रात तकरीबन 1 बजे उनकी दुकानों के ताला तोड़े ओर सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े लेकिन शटर में सेंटर लॉक होने से वह चोरी करने में नाकाम रहे इसके बाद दोनो चोर सीढ़ी लगाकर चढ़कर दुकान के ऊपर मकान में चोरी करने गए लेकिन मकान मालिक की नींद खुलने से वह फरार हो गए मकान मालिक चनपालाल साहू ने बताया कि चोरो ने डेढ़ माह पहले भी चोरी का प्रयास किया था उस समय भी वह नाकाम रहे थे
चोरो ने भले ही सीसीटीवी कैमरे क्यों न तोड़ दिए हों लेकिन उनकी पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज के साथ धरसींवा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।