अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर संकल्प सांस्कृतिक समिति द्वारा मनाया योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर संकल्प सांस्कृतिक समिति द्वारा मनाया योग दिवस
रायपुर
अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर संकल्प सांस्कृतिक समिति के डायरेक्टर मनीषा शर्मा के निर्देशन में संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में योग टीचर मुकेश वर्मा ने सभी उपचार्थियो से योग करवाया था सभी को योग का महत्व बताया और जीवन में नियमित योग करते रहने की शपथ भी दिलाई,
योगा टीचर मुकेश वर्मा ने सभी संकल्प के स्टाफ को भी योग कराया था योग का आज के जीवन में महत्व ज्यादा क्यों है उस पर प्रकाश डाला,संकल्प द्वारा आयोजित सीबीपीएलआई प्रोजेक्ट के द्वारा पियर एजुकेटर लोग को योग कराया गया था ,योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया,संकल्प द्वारा आयोजित ओ डी आई सी प्रोजेक्ट के द्वारा रायपुर के बस्ती में छोटे छोटे बच्चो को योग दिवस की जानकारी देते हुए योग कराया गया ।