साहू समाज के लोगो द्वारा किया प्रयास एस पी कार्यालय का घेराव करने का
साहू समाज के लोगो द्वारा किया प्रयास एस पी कार्यालय का घेराव करने का
जय लाल प्रजापति/धमतरी
धमतरी एस पी कार्यालय का साहू समाज ने बड़ी संख्या में पहुंचकर घेराव करने का किया गया प्रयास .. लगाया आरोप पुलिस पर दबाव में आकर नहीं कर रहा कार्यवाही ..दरअसल सोमवार को जिले के नारी ग्राम के साहू समाज के करीब ढेड़ सौ लोग आक्रोश में आते हुए धमतरी एस पी कार्यालय पहुंचे गौरवतलब है कि बीते 18 सितम्बर को गांव के मुख्य कहे जाने वाले एक ननकुराम साहू का शव खेत में मिला था जिन्हें पुलिस मर्ग कायम कर आत्महत्या का करार दे दिया था वही परिजन समेत पूरे ग्राम के साहू समाज के लोग इसे हत्या होना बताते हुए कहा कि पुलिस अभी तक कोई जांच पड़ताल नहीं किया है जबकि ननकुराम को मारकर खेत में फेका गया था ..
जिनका जांच व आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाने के लिए धमतरी एस पी कार्यालय पहुंचे है ...ग्रामीणों ने कुरूद पुलिस पर पैसा लेकर मामले को दबाने का गंभीर आरोप लगाया है अगर पुलिस मामले को दबाते नहीं तो इसमें जांच जरूर करते लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई जांच नहीं किया है मृतक के पत्नी ने कहा है कि दुश्मनी के चलते उनका हत्या कर शव को खेत में फेक दिया गया था ...बहरहाल पुलिस मामला में की जांच कर आगे की कार्यवाही करने की बात कही है ...,