नवापारा नगर मे 22 बैलगाड़ी में 11 जोड़े दूल्हे दुल्हन की निकलेगा बारात - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नवापारा नगर मे 22 बैलगाड़ी में 11 जोड़े दूल्हे दुल्हन की निकलेगा बारात

 नवापारा नगर मे 22 बैलगाड़ी में 11 जोड़े दूल्हे दुल्हन की निकलेगा बारात



नवापारा नगर 

आज पूरा नगर उत्साह से भरा पड़ा है अपनी इन 11 बहुत ही निर्धन परिवार की बेटियों को आशीर्वाद देने कई दिनों से केवल नवापारा नगर ही नही पूरा अंचल बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

आज दोपहर 3 बजे बाजे गाजे के साथ राधाकृष्ण मंदिर से 22 सजी धजी बैलगाड़ियों में यह बारात निकलेगी,

 प्रति वर्ष यह आयोजन अंचल की सुप्रसिद्ध संस्था श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति नगरवासियों एवम अंचल वासियों के सहयोग से करती है।

हर वर्ष 9 कन्याओं का विवाह करवाया जाता था इस वर्ष नगरवासियों के इच्छानुसार 11 कन्याओं का विवाह करवाया जावेगा।













जिसमे 4 कन्या नवापारा की है एवम 7 कन्या आस पास के गांवों की है जो  इस प्रकार है, सौ. कन्या तनु साहू नवापारा संग चि. अंशु कुमार साहू ग्राम-सोनेसिल्ली, सौ. कन्या खिलेश्वरी साहू नवापारा संग चि. उत्तम कुमार साहू ग्राम- टीला, सौ. कन्या कामिनी बघेल नवापारा संग चि. वीरेंद्र कोसले ग्राम- सेंध, सौ. कन्या दीक्षा तारक नवापारा संग चि. धनेश्वर धीवर ग्राम- सारखी, सौ. कन्या हेमलता साहू ग्राम- नवागांव संग चि. कौशल साहू ग्राम- बिजली, सौ. कन्या खुशबू साहू ग्राम- बेलटुकरी संग चि. जुगल कुमार साहू ग्राम- आरंग, सौ. कन्या झामिन साहू ग्राम- कोमा संग चि. थनेश्वर साहू ग्राम- बेलटुकरी, सौ. कन्या नेमिन यादव ग्राम- कमरौद संग चि. गजेन्द्र कुमार यादव ग्राम- बोरिदखुर्द, सौ. कन्या धनेश्वरी साहू ग्राम- कोलर संग चि. विशाल साहू ग्राम- तर्रा, सौ. कन्या इंद्राणी धीवर ग्राम- सारखी संग चि. कौशल तारक ग्राम- चंडी, सौ. कन्या गोमती साहू ग्राम- करेली बड़ी संग चि. खेमराज साहू ग्राम- हसदा।

संस्था के संस्थापक राजू काबरा एवम अध्यछ धरम साहू,श्रीमती तारणी शर्मा ने बताया कि इस विवाह का संयोजक रूपेंद्र चन्द्राकर एवम ब्रम्हानंद साहू समाजसेवी पोंड वाले है,

पूरी तैयारी जोर शोर से की जा रही है,

राधा कृष्ण मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

बारात का स्वागत नगर के मार्गों में कई समाज के द्वारा किया जावेगा।

इसमे पारंपरिक गड़वा बाजा ,राउत नाचा,हनुमान जी की झांकी ,राम दरबार की झांकी भी रहेगी,

सालासर समिति के साथ साथ नगर के हर समाज इस आयोजन में जुड़कर इन बेटियों को आशीर्वाद देने लालायित है,

काबरा ने बताया कि इन बेटियों को भाँवर की साड़ी, चुनड़ी, 

 सोने का मंगल सूत्र, चांदी की पायल,चांदी की बिछिया,नेकलेश हार,सिलाई मशीन,कूलर,आलमारी, बेड, सोफा, टी टेबल,मिक्सी,कुकर,वर वधु को हाथ घड़ी,दीवाल घड़ी,श्रृंगार समान,आयरन,बर्तन सेट,टिफिन,जग,स्टील पानी बोतल,प्रत्येक वधु को 7 साड़ी, फोटो फ्रेम,सीताराम विवाह तस्वीर,,गद्दा सेट,बेडसीट कम्प्लीट, चप्पल,आदि समान के अलावा भी अन्य उपहार दिए जा रहे हैं।

काबरा ने बताया कि नगर भर्मण के बाद पंडित कन्हैया तिवारी के साथ 11 ब्राम्हण विधि विधान से यह विवाह संपन्न करवावेंगे

समिति ने नगरवासी ,अंचलवासियो से निवेदन किया है कि अपनी इन बेटे बेटियों के बारात में जरूर शामिल होकर इन्हें आशीर्वाद प्रदान करे,

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads