राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा रहे अभनपुर के शिक्षक हेमन्त साहू - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा रहे अभनपुर के शिक्षक हेमन्त साहू

 राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा रहे अभनपुर के शिक्षक हेमन्त साहू 



अभनपुर

 अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2024 का आयोजन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की एक पहल से विज्ञान भारती के सहयोग से किया जाता है।30 नवंबर से 3 दिसंबर तक  (NIF) एवं राज्य सरकार आसाम के द्वारा आईआईटी गुवाहाटी में IISF 2024 का आयोजन हुआ।

जिसमें छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक के शिक्षक हेमन्त कुमार साहू का चयन आईआईएसएफ के लिए हुआ। जिसके तहत् शिक्षक हेमंत  साइंस सफारी कार्यक्रम में भाग लेकर प्रस्तुति दिया। ज्ञात हो कि शिक्षक हेमन्त कुमार साहू विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर नए-नए प्रयोग व नवाचारी गतिविधियाँ अपने स्कूल में कराते है। जिसके चलते उनके विद्यालय की छात्राएँ राष्ट्रीय स्तर के अनेक  आयोजन में भाग ले चुके है। शिक्षक हेमंत बताते है कि उनके मार्गदर्शन में अभी तक तीन बार राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी भोपाल,छत्तीसगढ़, हरियाणा , एक बार नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस अहमदाबाद गुजरात , एक बार किशोर वैज्ञानिक सम्मेलन बैंगलोर ,एक बार पश्चिम भारत विज्ञान मेला ,दो बार इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल फरीदाबाद ,गुवाहाटी, एक बार आईरिस नेशनल फेयर  इस प्रकार 8 बार नेशनल स्तर के लिए तथा अनेक बार राज्य स्तर के विज्ञान वर्किंग मॉडल ,प्रोजेक्ट ,विज्ञान सेमिनार के लिए चयन हो चुका है।साथ ही इन्स्पायर अवार्ड मानक अंतर्गत प्रतिवर्ष कई आईडिया का चयन होते आ रहा है। जोकि बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने में सहायक सिद्ध हो रही है। शिक्षक के द्वारा अपने अध्यापन में सरल टीएलएम के द्वारा आधुनिक तकनीकी प्रोजेक्ट के माध्यम से भी अध्यापन कार्य कराया जाता है।ऐसे नवाचारी शिक्षक जोकि युवा पीढ़ी के नैतिक मूल्यों, सोच प्रक्रियाओं और अनुशासन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।वे अन्य शिक्षको को प्रेरित कर रहे हैं। शिक्षक हेमन्त कुमार के इस उपलब्धि पर एपीसी समग्र शिक्षा रायपुर अरुण शर्मा , राजेंद्र पांडेय सीईओ अभनपुर ,निशा शर्मा इन्स्पायर अवार्ड जिला नोडल ,धनेश्वरी साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर,राकेश कुमार साहू बीआरसीसी अभनपुर,नाज़िमा ऐज़ाज़ प्राचार्य सेजेस अभनपुर ,भोला राम साहू सीएसी कन्या अभनपुर ,पीपला फाउंडेशन आरंग से महेन्द्र कुमार पटेल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads