आँचलिक खबरें
छत्तीसगढ़
नवोदय मे चयनित हुवा आशाज
शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
Edit
नवोदय मे चयनित हुवा आशाज
आरंग
जवाहर नवोदय परीक्षा में आरंग विकासखंड के अंतर्गत कृष्णा पब्लिक स्कूल रसनी से कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आशाज अहमद खान पिता जलाल अहमद खान माता रुबीना परवीन(शिक्षिका )का चयन हुआ है
जानकारी के अनुसार बच्चा शुरुआत से ही होनहार है और उसकी इच्छा आईपीएस बनने की, उनकी इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा एवं एवं प्रधान पाठक सोमा हलधर एवं कोसल साहित्य कला मंच आरंग से अनुपनाथ योगी, माणिक लाल मिश्रा ,हरीश दीवान, अरविंद वैष्णव ,छत्रधारी सोनकर आदि ने अनेक अनेक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुवे उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Previous article
Next article