एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत विद्यार्थियों ने मां के साथ मिलकर किया वृक्षारोप,माताओ ने बच्चों के साथ पौधारोपण कर दिया पर्यावरण जागृती का संदेश - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत विद्यार्थियों ने मां के साथ मिलकर किया वृक्षारोप,माताओ ने बच्चों के साथ पौधारोपण कर दिया पर्यावरण जागृती का संदेश

 एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत विद्यार्थियों ने मां के साथ मिलकर किया वृक्षारोप,माताओ ने बच्चों के साथ पौधारोपण कर दिया पर्यावरण जागृती का संदेश 



आरंग

जिला कलेक्टर रायपुर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार हरियर स्कूल योजना अंतर्गत खमतराई संकुल अंतर्गत गुखेरा, कलई, भोथली, एवं खमतराई में स्कूल परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरित होते हुए विद्यार्थियों ने अपनी अपनी माता के साथ मिलकर जमकर वृक्षारोपण किया तथा स्कूल परिसर में आम,नीम, मूनगा,कटहल,सिंदूर,चिराई जाम,गुलमोहर,आंवला,मोगरा, अशोक ,सीताफल,अमरूद आदि एवं सजावटी पौधों का भी रोपण किया गया है।





संकुल समन्वयक हरीश दीवान ने बताया कि उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार फोटो अपलोड एवं सर्टिफिकेट का भी कार्य किया गया है तथा हजार से भी अधिक पेड़ लगाए गए है वही प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला गुखेरा में दो दिन तक इस अभियान को चलाया गया एवं माताओ के साथ-साथ सरपंच रेवती पुरुषोत्तम सोनवानी, पंचगण को भी आमंत्रित कर पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण जागृती का संदेश दिया गया। इस अवसर पर  द्वय प्रधान पाठक गण अरविंद वैष्णव व के के साहू एवं शिक्षक गण राम नारायण कन्नौजे , घनश्याम साहू, नोहर लाल यादव, विमला चौहान, फातिमा जांगड़े आदि की सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads