बीईओ ने न्योता भोज के साथ बच्चों के बीच मनाया बर्थडे
बीईओ ने न्योता भोज के साथ बच्चों के बीच मनाया बर्थडे
आरंग
विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा आरंग ने अपना बर्थडे शासकीय प्राथमिक शाला सांवरा पारा लखोली संकुल लखोली के स्कूली विद्यार्थियों के साथ सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर उन्होंने लगभग सभी विद्यार्थियों से बात करते हुए उनका गोल (लक्ष्य )पूछा एवं सफलता की कई कहानियां सुनाते हुए कहा कि कि लक्ष्य बिंदु पर यदि ध्यान हो तथा गुरुजनों का सहयोग हो तो अवश्य ही सफलता की कहानी बनती है,
इस अवसर पर सभी बच्चों ने सामूहिक रूप से उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा एवं बीईओ आरंग शर्मा ने प्रत्येक बच्चों को उपहार में लेखनी वितरित कर पूर्ण न्योता भोज कराया एवं न्योता भोज में बच्चों ने चावल दाल ,खीर, पूड़ी ,जलेबी, मटर पनीर की सब्जी एवं फल केला सेब, पापड़ ,अचार तथा चॉकलेट का आनंद लिया। इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी शर्मा ने स्कूल में चल रही शैक्षिक गतिविधियों का भी जायजा लिया एवं शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भी प्रेरित करते हुए अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए आभार माना। इस अवसर पर उनके साथ शाला परिवार एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा,प्राचार्य राज्यश्री गुप्ता ,संकुल समन्वयक गण हरीश दीवान,सुरेंद्र चंद्रसेन ,जितेंद्र शुक्ला ,प्रहलाद शर्मा ,मनोज मुछावर, संजय दास, किशोर शर्मा,नरेंद्र ठाकुर व संतोष चंद्राकर,शुभेक्षा बंजारे,गौरव मानिकपुरी आदि की भी सहभागिता रही।