आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
शासकीय प्राथमिक शाला रविदास नगर संकुल आरंग में शिक्षिका सीमा भांडेकर ने मां की स्मृति में दिया न्योता भोज
शुक्रवार, 26 सितंबर 2025
Edit
शासकीय प्राथमिक शाला रविदास नगर संकुल आरंग में शिक्षिका सीमा भांडेकर ने मां की स्मृति में दिया न्योता भोज
आरंग
नवरात्र पंचमी तिथि के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला रविदास नगर संकुल आरंग में शिक्षिका सीमा भांडेकर एवं पुत्र सूरज भांडेकर, योगेश भांडेकर् ने अपनी स्वर्गीय माता सुमित्रा भांडेकर की स्मृति में बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया तथा बच्चों को आंशिक न्योता भोज में खीर, पूड़ी, फल के साथ साथ कापी पेन का वितरण भी किया गया।
ज्ञात हो कि स्वर्गीय सुमित्रा भांडेकर इसी स्कूल में प्रधान पाठिका पद पर थी। इस अवसर पर शाला परिवार प्रभारी प्रधान पाठक मनहरण सिंह ध्रुव, यशवंत साहू, भूपेंद्र साहू एवं मध्यान भोजन स्व सहायता समूह लक्ष्मीन सोनकर, अनुसुइया यादव,स्वीपर रीनू कंसारी की उपस्थिति रही।
Previous article
Next article