*मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य भेंट* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य भेंट*

 *मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य भेंट*



*रायपुर/आरंग, 

 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से  राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों की समस्याओं  से संबंधित 11 सूत्रीय मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री श्री साय को  विस्तार से अवगत कराया।*


*मुख्यमंत्री श्री साय ने धैर्यपूर्वक सभी बिंदुओं को सुना और कहा कि सरकार कर्मचारियों की जायज़ मांगों एवं समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही ठोस एवं सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे।*


*मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि कर्मचारी वर्ग शासन-प्रशासन की रीढ़ है। उनकी कार्यकुशलता और समर्पण से ही शासन की नीतियाँ और कार्यक्रम प्रभावी रूप से क्रियान्वित होते हैं।*


*भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ श्री कमल वर्मा, प्रांतीय सचिव श्री राजेश चटर्जी, प्रांतीय प्रवक्ता श्री जी.आर. चंद्रा एवं श्री चंद्रशेखर तिवारी, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री रोहित तिवारी, प्रांतीय सलाहकार श्री बी.पी. शर्मा, श्री पंकज पाण्डेय, श्री राकेश शर्मा, उप जिला संयोजक जशपुर श्री अजय गुप्ता तथा जिला संयोजक जशपुर श्री संतोष कुमार टांडे,आरंग संयोजक माणिक लाल मिश्रा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।*

 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads