ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा की माता प्रकाश कौर होरा को श्रद्धांजलि देने होरा निवास पहुंचे कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम
ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा की माता प्रकाश कौर होरा को श्रद्धांजलि देने होरा निवास पहुंचे कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम
रायपुर
ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा की स्वर्गीय माता प्रकाश कौर होरा का निधन 3 दिसंबर को रायपुर में हो गया है। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने आज छत्तीसगढ़ सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम रायपुर के देवेंद्र नगर होरा निवास पहुंचे। मंत्री रामविचार नेताम ने स्वर्गीय माता प्रकाश कौर होरा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि माता प्रकाश कौर होरा का जीवन सादगी, संस्कार और सेवा भाव से प्रेरित रहा, उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। होरा परिवार से हमारे बहुत पुराने पारिवारिक संबंध रहे है। माता प्रकाश कौर होरा सिख समाज की प्रतिष्ठित महिला रही है, वे सामाजिक कार्यों में हमेसा तत्पर रहती थी, अपने सरल व्यवहार से वह सभी की प्रिय थी।
इस अवसर पर परिवार के बड़े भाई दिलेर सिंह होरा एवं बेटे तरणजीत सिंह होरा भी उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री नेताम के प्रति आभार व्यक्त किया।
ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने मंत्री रामविचार नेताम के आगमन और संवेदना प्रकट करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सरकार और समाज के लोगों का साथ परिवार को संबल प्रदान करता है।


