रेत का अवैध परिवहन करते 13 ट्रेक्टरों पर खनिज विभाग की कार्यवाही - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

रेत का अवैध परिवहन करते 13 ट्रेक्टरों पर खनिज विभाग की कार्यवाही

रेत का अवैध परिवहन करते 13 ट्रेक्टरों पर खनिज विभाग की कार्यवाही ।



राजिम---राजिम नगर से लगे ग्राम पितइबन्ध महानदी से रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रेक्टरों पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है। विभाग के निरीक्षक मृदुल गुहा ने 13 रेत से भरे ट्रेक्टरों पर अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही कर राजिम थाने के सुपुर्द किया है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के देवभोग क्षेत्र में पुरनापानी , साथ ही राजिम क्षेत्र में कुरुसकेरा , कोपरा , लचकेरा , फूलकर्रा , पितइबन्ध , पसौद की रेत खदानों को इस सीजन रेत उत्खनन की अनुमति दी गई थी। अनुमति के अनुसार 15 जून तक ही इन रेत खदानों से उत्खनन किया जा सकता है , किन्तु देखा जा रहा है की कुछ खदानों में अब भी उत्खनन जारी है। सीजन भर इन खदानों में नियम कानून को ताक में रखकर गौण खनिज रेत का दोहन किया जाता रहा और अध्य से लेकर पद्य तक की ,  इस लूट में हिस्सेदारी रही। बाकायदा गैंग बनाकर रेत माफिया खदानों की लूट में सक्रिय रहा है। इधर खनिज विभाग कमर्चारियों की कमी से जूझ रहा है। पूरे जिले में मात्र एक अस्सिटेंट माइनिंग ऑफिसर , एक खनिज निरीक्षक और कुछ ऑफिस स्टाफ के सहारे खनिज विभाग लगभग 6000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किस प्रकार करता होगा , समझा जा सकता है। ज्ञात हो कि इसी जिले के देवभोग क्षेत्र में बेशकीमती अलेक्जेंडर व हीरे की खदाने है। पुलिस विभाग द्वारा पिछले एक से दो माह में ही तीन हीरा तस्करों से बड़ी मात्रा में हीरे जप्त किये हैं।

जिला पंचायत सदस्यों ने उठाया था बैठक में अवैध उत्तखन्न का मुद्दा ।

 ---      विगत 8 जून जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने अवैध रेत परिवहन का मुद्दा जोर शोर से उठाया था , सदस्यों ने जानकारी दी थी की कतिपय अनुमति प्राप्त रेत खदानों में सीमांकित क्षेत्र से अधिक में रेत उत्खनन किया जा रहा है। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था कि कोपरा रेत खदान का भौतिक सत्यापन किया जायेगा, किन्तु अब तक किसी सत्यापन की जानकारी सार्वजनिक नही हो पाई है। बरसात लगने के बावजूद रेत का उत्खनन जारी है। डंप रेत की आड़ में उत्खनन और परिवहन अब भी चल रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads