छत्तीसगढ़
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के जन्म दिवस व शहीदों के याद में, कांग्रेस सेवादल अभनपुर के द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला मानिकचौरी में वृक्षारोपण
शनिवार, 20 जून 2020
Edit
अभनपुर.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के जन्म दिवस व शहीदों के याद में, कांग्रेस सेवादल अभनपुर के द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला मानिकचौरी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया था।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी श्री टिकेन्द्र बघेल जी,विशेष अतिथि उपाध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर श्री राजू बारले जी, सभापति से संचार एवं संकर्म समिति ज.पं अभनपुर श्री जितेंद्र बंजारे जी, सभापति राजस्व समिति ज.पं. श्री मनोहर साहू जी वरिष्ठ समाज सेवी दिलीप बारले जी थे। सेवादल ब्लाक मुख्य संगठक श्री हीरा चंद रात्रे जी के अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री टिकेन्द्र बघेल ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद श्री राहुल गांधी जी की भावना को नमन करते है, जिन्होंने आज अपने जन्म दिन नही मनाने का निर्णय लिया और देश के वीर सपूतों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए,कोरोना संकट काल मे मृत देशवासियों के प्रति अपना शोक जाहिर करते हुए एक राजनेता को किस तरह अपने मातृ भूमि के प्रति समर्पित होना चाहिए ,एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।हमें उनसे प्रेरणा लेना चाहिए।
श्री बारले ने राहुल जी के जयंती व शहिदों की याद में वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य के लिए सबको बधाई देते हुए रचनात्मक कार्य करने प्रेरित किया।
पंच श्री तामेश्वर रात्रे ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री बुद्धेश्वर साहू,पंचगण हितेश मन्नाडे, संतु साहू,पुनीत कर्ष,माहेश्वरी यादव,तमेस्वर रात्रे,देवकी चंदेल,विद्या साहू,मोहनी ध्रुव , वनिता सेन,डंपी साहू मिना साहू,कामिनी विश्वकर्मा,पूर्णिमा रात्रे,प्रमोद मंडाई व भूपेंद्र साहू सरोखा साहू,मुकुंद बारले,संतोष सोनवानी,मनमोहन टण्डन,तिहारू राम साहू,मोहर सिंह मेश्राम,पंचायत सचिव निलचंद साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के जन्म दिवस व शहीदों के याद में, कांग्रेस सेवादल अभनपुर के द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला मानिकचौरी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया था।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी श्री टिकेन्द्र बघेल जी,विशेष अतिथि उपाध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर श्री राजू बारले जी, सभापति से संचार एवं संकर्म समिति ज.पं अभनपुर श्री जितेंद्र बंजारे जी, सभापति राजस्व समिति ज.पं. श्री मनोहर साहू जी वरिष्ठ समाज सेवी दिलीप बारले जी थे। सेवादल ब्लाक मुख्य संगठक श्री हीरा चंद रात्रे जी के अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री टिकेन्द्र बघेल ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद श्री राहुल गांधी जी की भावना को नमन करते है, जिन्होंने आज अपने जन्म दिन नही मनाने का निर्णय लिया और देश के वीर सपूतों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए,कोरोना संकट काल मे मृत देशवासियों के प्रति अपना शोक जाहिर करते हुए एक राजनेता को किस तरह अपने मातृ भूमि के प्रति समर्पित होना चाहिए ,एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।हमें उनसे प्रेरणा लेना चाहिए।
श्री बारले ने राहुल जी के जयंती व शहिदों की याद में वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य के लिए सबको बधाई देते हुए रचनात्मक कार्य करने प्रेरित किया।
पंच श्री तामेश्वर रात्रे ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री बुद्धेश्वर साहू,पंचगण हितेश मन्नाडे, संतु साहू,पुनीत कर्ष,माहेश्वरी यादव,तमेस्वर रात्रे,देवकी चंदेल,विद्या साहू,मोहनी ध्रुव , वनिता सेन,डंपी साहू मिना साहू,कामिनी विश्वकर्मा,पूर्णिमा रात्रे,प्रमोद मंडाई व भूपेंद्र साहू सरोखा साहू,मुकुंद बारले,संतोष सोनवानी,मनमोहन टण्डन,तिहारू राम साहू,मोहर सिंह मेश्राम,पंचायत सचिव निलचंद साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Previous article
Next article