ग्राम किरवई में सरपंच की पहल से शासकीय भूमि से अवैध कब्जाधारियों को बेदखल करने बनी सहमति* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ग्राम किरवई में सरपंच की पहल से शासकीय भूमि से अवैध कब्जाधारियों को बेदखल करने बनी सहमति*

*ग्राम किरवई में सरपंच की पहल से शासकीय भूमि से अवैध कब्जाधारियों को बेदखल करने बनी सहमति*

अजय साहू किरवई  की रिपोर्ट

  किरवई(राजिम) - गरियाबंद जिला के फिंगेश्वर विकासखंड अंतर्गत  ग्राम किरवई में ग्रामीणों ने ग्राम विकास समिति एवं ग्राम पंचायत  के तत्वाधान में रोका छेका समिति का गठन कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी उसके बाद जब शासकीय भूमि में अवैध कब्जा हटाने संबंधी चर्चा शुरू हुई तो ग्राम वासियों ने एकजुटता का मिशाल कायम कर एक स्वर में प्रस्ताव पारित करते हुए तुरंत तहसीलदार राजिम व एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई जिस पर एसडीएम राजिम द्वारा 43 एकड  भूमि प्रथम चरण में मुक्त किया गया उक्त भूमि में गौठान निर्माण का कार्य ग्राम पंचायत किरवई द्वारा किया जा रहा है


  गांव में मुनादी कर सभी बेजा कब्जा धारियों को सूचना प्रसारित करने की जानकारी लगातार एसडीएम तहसीलदार राजिम द्वारा प्राप्त हुई है ताकि बाकी भूमि को कब्जा मुक्त करने का कार्य प्रारम्भ की जा सके एक ही बैठक में ग्राम में आम सहमति जताई गई जो पूरा जिला के लिए मिशाल बन गया आस पास के इलाकों में भी जमकर तारीफ की जा रही है सरपंच यथार्थ शर्मा के नेतृत्व की सरहना पूरे ग्राम वासी कर रहे है l
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads