अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 नये कोरोना संक्रमित मिले - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 नये कोरोना संक्रमित मिले

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 नये कोरोना संक्रमित मिले
                       कोरोना संक्रमित
अभनपुर--राज्य मे कोरोना संक्रमितो की संख्या दिन ब  दिन बढ़ते जा रहे है। आपको बता दे कि लॉक डाउन और 144 धारा शुरुवात के दौर  में कड़ाई से लागू होने पर नही के बराबर संक्रमितों की संख्या रही पर वही अनलॉक होने पर लोग स्वतंत्र और मास्क न लगाकर  नियमो की धज्जिया उड़ाते सड़को में नजर  आने लगे जिसके चलते लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़त होते जा रहे है।आपको बता दे कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 33 लोग संक्रमित मिले थे । जिसमें 28 लोग स्वस्थ्य हो चुके है और 5 लोगो का इलाज जारी हैं। वही 3 नए कोरोना संक्रमित मिले है ।जिसमे अभनपुर के गोबरा नवापारा नगर,बेन्द्री और चम्पारण के है। नवापारा की महिला शादी में सम्मिलित हुए थे वही बेन्द्री के संक्रमित उत्तरप्रदेश में मजदूरी का कार्य करते थे साथ ही चम्पारण के स्वास्थ्यकर्मी बताये गए है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads