*सिलयारी में शराब गांजा बेंचा तो ग्राम सभा ठोकेंगी इक्यावन सौ का दंड* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सिलयारी में शराब गांजा बेंचा तो ग्राम सभा ठोकेंगी इक्यावन सौ का दंड*

*सिलयारी में शराब गांजा बेंचा तो ग्राम सभा ठोकेंगी इक्यावन सौ का दंड*

*सूचना देने वाले को देंगे इक्कीस सौ इनाम*
            *ग्राम सभा का अहम फैसला*
   सुरेन्द्र जैन धरसीवां
 धरसीवां जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिलयारी में आयोजित ग्राम सभा की बैठक में अवैध शराब गांजा की बिक्री रोकने सर्वसम्मति से ग्रामीणो ने निर्णय लिया कि जो भी व्यक्ति अब गांव में शराब गांजा बेचते पाया गया उससे ग्राम सभा इक्यावन सौ रुपये बसूलेगी ओर सूचना देने वाले को इक्कीस सौ रुपये इनाम दिए जाएंगे।
     ग्राम सभा अध्यक्ष अशोक साहू ने बताया कि कल भी गांव में ग्राम सभा की विशेष बैठक आयोजित हुई थी और चौकी पुलिस को ज्ञापन देकर नशे के अवैध कारोबार को सख्ती से बन्द कराने की मांग की गई थी इसके बाद आज भी गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया और ग्रामीणो ने पुलिस के सहयोग के साथ शराब गांजा पर अंकुश लगाने का निर्णय लिया।
     @36 अवैध कारोबारियों को दी समझाइश@
    ग्राम सभा ने आज की बैठक ने उन 36 लोगो को भी बुलाया तो अवैध गांजा शराब के कारोबार से जुड़े हैं।
    इन सभी को ग्राम सभा ने समझाइश दी कि यदि आगे से गांव में वह नशे का गोरखधंधा करते पाए गए तो ग्राम सभा उनसे इक्यावन सौ रुपये बसूलने के साथ ही उन्हें पुलिस के सुपुर्द भी करेगी।
    @सूचनाकर्ता का नाम रहेगा गोपनीय@
  ग्राम सभा अध्यक्ष अशोक साहू ने बताया कि अवैध गांजा शराब बेंचने वालों की सूचना देने वालों को भविष्य में कोई परेसानी न आये इसके लिए सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उसे 21सौ रुपये बतौर इनाम दिए जाएंगे।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads