*आज का सुविचार* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*आज का सुविचार*

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..14-07-2020*..🎋

✍🏻ज़िन्दगी में  ठंड और घमंड दोनों से दूर ही रहना चाहिए क्योंकि दोनो ही सूरतों में ज़िस्म अक्सर अकड़ जाता है।
💐 *Brahma Kumaris* 💐
🌷 *ओमशान्ति*🌷

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
  💥 *विचार परिवर्तन*💥

✍🏻विचारों को वश में रखिये वो तुम्हारें शब्द बनेंगे, शब्दों को वश में रखिये वो तुम्हारें कर्म बनेंगे, कर्मों को वश में रखिये वो तुम्हारी आदत बनेंगे, आदतों को वश में रखिये वो तुम्हारा चरित्र बनेगा, चरित्र को वश में रखिये वो तुम्हारा भाग्य बनेंगे।
🌹 *ओमशान्ति*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻

ओम शान्ति

राजयोग कोर्स के लिये इस लिंक ( @rajyoga7days ) को आप अपने मित्र-सम्बन्धियों को भेजिये जिससे वे इसका अधिक से अधिक लाभ ले सके।

 राजयोग मेडिटेशन कोर्स का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है🌺

निःशुल्क  निःशुल्क  निःशुल्क

🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♂🏃🏃🏃‍♀🏃🏃‍♂

     🏠घर बैठे ज्ञान की गंगा🏠
🌴==================🌴

🔹जीवन में हरेक परिस्थितियों में सदा शांति, सुख, 🎂आनंद, ख़ुशी बनी रहे

🔸 परिवार में मधुर सम्बन्ध बने रहे

🔹 तनावमुक्त एवं भयमुक्त जीवन हो

🔸निराशा के क्षणों में परमात्मा की मदद का अनुभव हो

🔹जीवन में  सकारात्मकता बनी रहे

🔸सदा आगे बढ़ने का उमंग-उत्साह बना रहे

        इसके लिए राजयोग का अभ्यास सबसे प्रभावशाली और सरल माध्यम है।
🌷🌹🌺🌸🌷🌹🌺🌸🌷

ब्रह्माकुमारीज हेडक्वार्टर माउंट आबू में प्रति वर्ष होने वाला राजयोग शिविर इस लॉक डाउन की अवधि में आयोजित नहीं हो रहा है लेकिन हम चाहते हैं कि आप अपने-अपने स्थान पर अपने घर में रहकर, इस राजयोग शिविर को समझे और इसका  लाभ उठाएं।

💁🏻‍♀️💁🏽‍♂️ प्रथम और द्वितीय ग्रुप की अपार सफलता के पश्चात  लोगों की अपेक्षा व आग्रह को देखते हुए अब हर महीने  के
🎂1 तारीख और 15 तारीख को नया बैच शुरू होगा, जिसमे आप नीचे दिए गए लिंक से ज्वाइन हो सकते हैं।

प्रतिदिन निर्धारित विषय पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका उषा दीदी, शीलू दीदी, गीता दीदी एवं शिवानी बहन के कुछ छोटे-छोटे वीडियो क्लिप साथ में मधुर गीत एवं फोटो आदि टेलीग्राम के माध्यम से भेजा जायेगा।

👉 जिन्हें आप अपने अनुकूल समय पर कुछ  मिनटों में ही देख कर रोज का अभ्यास कर सकते हैं।

👉 वर्तमान समय इस विधि से बिना कोड़ी खर्च हजारों लोग लाभ ले रहे हैं।

👉 जिनके पास Telegram App नहीं है वह पहले इसे प्ले स्टोर से डाउन लोड करें ( https://play.google.com/store/apps/details?id=org.telegram.messenger ), यह ऐप Whatsapp से काफी अच्छा है।

फिर नीचे 👇दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप में जॉईन हो जाएं।

@rajyoga7days

यदि कोर्स से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिये तो इस न 9414022176 पर whatsapp या Telegram के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

नोट:- हर महीने के 1तारीख और 15 तारीख को इसी लिंक पर नया बैच शुरू होगा। जो अभी हिन्दी भाषा में होगा।

🌴===============🌴











Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads