राजिम क्षेत्र में हरित क्रांति योजना के अंतर्गत ग्राम के कृषकों को फसल प्रर्दशन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजिम क्षेत्र में हरित क्रांति योजना के अंतर्गत ग्राम के कृषकों को फसल प्रर्दशन

हरित क्रांति योजना के अंतर्गत ग्राम के कृषकों को                               फसल प्रर्दशन
राजिम
समीपस्थ ग्राम कुम्ही में हरित क्रांति योजना के अंतर्गत ग्राम के कृषकों को फसल प्रर्दशन हेतु धान,अरहर,ढेंचा बीज एवं जैविक कल्चर,नीम दवाई का वितरण किया गया था।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, अध्यक्षता सरपंच  खेमसिंग ध्रुव। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि सरकार के योजना का लाभ निचले स्तर के किसानों तक पहुंचना चाहिए, ग्राम के कृषकों को ग्राम सेवक,कृषि विस्तार अधिकारी, एवं किसान मित्र के द्वारा चौपाल एवं पंचायत के पदाधिकारियों से मुनादी एवं बैठक कर सभी कृषकों को योजना का लाभ मिलेगा। सरपंच श्री खेमसिंग ध्रुव ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे नरवा,गरूवा,घुरवा एवं बाड़ी का लाभ ग्राम कुम्ही के सभी कृषकों को धीरे-धीरे से लाभ मिलेगा एवं सभी कृषकों को उत्कृष्ट फसल प्रर्दशन हेतु धान अरहर ढेंचा बीज का अधिक से अधिक उत्पादन लेने के लिए प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर कृषि विभाग के के.के.साहू,ग्राम सेवक लीलाधर साहू, उद्यानिकी विभाग के मुकेश कुमार, किसान मित्र राजेंद्र कुमार साहू, ग्राम पटेल बालचंद साहू, पूर्व सरपंच शेषनारायन चंद्राकर, पुरषोत्तम साहू पूर्व सरपंच, ललित कुमार साहू (किसान सभा),भुवन साहू,झामू साहू, सेवक राम, सतीश साहू, रामशरण चंद्राकर,भारत साहू सहित उपस्थित सभी कृषकों को बीज एवं जैविक कल्चर नीम दवाई का वितरण किया गया।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads