श्रमिक की मौत के बाद मुआवजा देने पर सस्पेंस - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

श्रमिक की मौत के बाद मुआवजा देने पर सस्पेंस


श्रमिक की मौत के बाद किसे मिले मुआवजा वृद्ध माता को या पत्नी को

*निको स्टील प्लांट से इसी कारण उलझा है मामला*
*सरपंच उपसरपंच भी इस पक्ष में की वृद्ध माता पिता को भी मिले मुआवजा*

    सुरेन्द्र जैन सांकरा निको
सिलतरा के जायसवाल निको स्टील प्लांट में आग में झुलसने से मृत श्रमिक अमृतलाल सायतोड़े के परिजनों को अब तक सिर्फ इसलिए मुआवजा नही मिला क्योकि मामला वृद्ध माता पिता और मृतक की पत्नी के बीच उलझा है कंपनी आख़िर मुआवजा दे तो किसे दे वही इस मामले में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती वर्षा प्रमोद शर्मा और उपसरपंच मनोज सायतोड़े ने वृद्ध माता पिता ओर मृतक की पत्नी को मुआवजा राशि बराबर देने की बात कही।
    मृतक सांकरा निवासी अमृत लाल सायतोड़े जायसवाल निको स्टील प्लांट में 11 मॉर्च को काम के दौरान आग से झुलस गए थे और 27 मॉर्च 2020 को कालड़ा की बर्न यूनिट में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।
    दुर्घटना में मृत श्रमिक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा मिलता है लेकिन इस प्रकरण में अब तक परिजनों को मुआवजा नही मिला है
   बुधवार 8 जुलाई को मृतक की पत्नी ने मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर धरसीवां थाना ओर तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौपा इधर मृतक के वृद्ध  पिता नाथेलाल सायतोड़े ओर मां श्रीमती रजनी बाई ने भी निको प्रबन्धन को मुआवजा की मांग को लेकर शुक्रवार 10 जुलाई को ज्ञापन सौपा है।

 
*क्या कहते हैं सरपंच उपसरपंच*
   इस संबन्ध में ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच श्रीमती वर्षा प्रमोद शर्मा और उपसरपंच मनोज सायतोड़े का कहना है कि मुआवजा वृद्ध माता पिता और मृतक की पत्नी में बराबर बंटना चाहिए क्योकि अमृत सायतोड़े की मृत्यु उपरांत वृद्ध माता पिता का गुजारा कैसे होगा यह समस्या   भी है जब मां बाप की संपत्ति पर बेटे का अधिकार होता है तो बेटे की मृत्यु उपरांत भी वृद्ध माता पिता के जीवन यापन हेतु उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए यदि पूरी राशि किसी एक को दे दी ओर वह शेष की देखभाल न किया तो उनका गुजारा केंसे होगा कंपनी प्रबन्धन शायद इसीलिए अब तक परिजनों को मुआवजा नही दे पाया है इस संबन्ध में फेक्ट्री प्रबन्धन से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया लेकिन किसी जिम्मेदार से संपर्क नही हो सका।
    यहां यह भी बताना लाजमी होगा कि मृतक अमृत सायतोड़े के अपने वृद्ध माता पिता की देखभाल करता था उसकी मृत्यु उपरांत अब वृद्ध माता पिता उसकी पत्नी और एक छोटी बच्ची है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads