आंचलिक खबरें
क्राइम
ग्रामीण अंचलों में रात्रि के समय धरसीवां पुलिस ने किया पैदल मॉर्च
शुक्रवार, 10 जुलाई 2020
Edit
ग्रामीण अंचलों में रात्रि के समय धरसींवा पुलिस ने किया पैदल मॉर्च

सुरेन्द्र जैन धरसीवां

सुरेन्द्र जैन धरसीवां
अपराधों ओर अपराधियो पर अंकुश लगाने बरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशन और सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में धरसीवां सिलतरा क्षेत्र में पुलिस भी मुस्तैद हो गई है
धरसीवां टीआई ने पुलिस बल के साथ अंधेरा होते ही क्षेत्र के आपराधिक क्षेत्र से जुड़े गांवो में पैदल मॉर्च किया।
धरसीवां थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ सांकरा सिलतरा में पैदल मॉर्च करते हुए गांव की गलियों में भी मॉर्च किये उन्होंने चलते चलते बिना मास्क लगाए आने जाने वालों को मास्क लगाकर ही घर से निकलने की समझाइश दी
Previous article
Next article