आंचलिक खबरें
क्राइम
छत्तीसगढ़
*ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पूर्व उपसरपंच को गांजा बेचते किया गिरफ्तार*
गुरुवार, 16 जुलाई 2020
Edit
*ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पूर्व उपसरपंच को गांजा बेचते किया गिरफ्तार*
*सुरेन्द्र जैन धरसीवां*
धरसीवा जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिलयारी के आश्रित गांव कुरुद की पूर्व उपसरपंच को पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से 700 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
धरसीवां टीआई ब्रजेश तिवारी ने बताया कि मामला पुलिस चौकी सिलयारी का है जहां चौकी पुलिस ने अबैध गांजा के साथ महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है और मामला दर्ज किया है।
इधर ग्राम विकास समिति अध्यक्ष निलकमल कटारिया ने बताया कि उन्होंने अवैध गांजा शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस का सहयोग कर जिस ग्रामीण महिला को अवैध गांजा के साथ पकड़वाया है वह सिलयारी ग्राम पंचायत की पूर्व उपसरपंच भी रह चुकी हैं।
सिलयारी ओर कुरुद दोनो गांव एक ही पंचायत के अंतर्गत आते है दोनो गांव की अलग-अलग ग्राम सभा विकास समिति है सिलयारी ग्राम सभा अध्यक्ष अशोक साहू ने पुर्व में भी अवैध कारोबार करने वालो को समझाई दिया था कि कोई भी शराब सट्टा गांजा का अवैध कारोबार करते हुए पकड़ा गया तो उसके उपर कानुनी कार्रवाई वा ग्राम सभा में 5100 रुपए का जुर्माना से दंण्डी किया जाएगा कुरुद ग्राम सभा के नए अध्यक्ष निलकमल कटारिया ने भी इस नियम को लागू करने की तैयारी में है ग्राम सभा की इस नियम से अवैध कारोबार करने वालों में डर का माहौल बना है और गांव के लोगों के चेहरे पर खुशी है सिलयारी सरपंच भानमती मांण्डे जनपद दुर्गा शेखर यादव सिलयारी ग्राम सभा अध्यक्ष अशोक साहू कुरुद ग्राम सभा अध्यक्ष निलकमल कटारिया ने अवैध कारोबार करने वालों को चेतावनी दिया है कि अगर कोई भी अवैध कारोबार करते हुए पाए गए तो पुलिस के माध्यम से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।
Previous article
Next article