क्राइम
देश विदेश
कानपूर में एनकाउं’टर में मा’रा गया विकास दुबे
शुक्रवार, 10 जुलाई 2020
Edit
कानपूर में एनकाउं’टर में मा’रा गया विकास दुबे, एसटीएफ की गाड़ी पलटने के बाद मुठभे’ड़ की ख़बर
छह दिन की तलाश के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्ता’र कर लिया है। हालांकि, जिस कुख्या’त अपरा’धी को लेकर कई राज्यों की पुलि’स अल’र्ट थी, उसकी गिरफ्ता’री उतनी ही ना’टकीय ढंग से हुई।

मध्य प्रदेश पुलिस उसको दबो’चने का दावा कर रही है, मगर घटनाक्रम के वीडियो फुटेज उसके समर्प’ण करने की पट’कथा सुना रहे हैं। यही वजह है कि बलिदा’न देने वाले पुलि’सकर्मियों के रिश्तेदार सहित आम लोग कह रहे हैं कि विकास दुबे की गिरफ्ता’री नहीं हुई है, उसने पूरी रणनी’ति के त’हत सम’र्पण किया है।
बताया तो यह भी जा रहा है कि खुद विकास ने भी कहा कि वह गिरफ्ता’री देने ही यहां आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसकी पत्नी और बेटे को भी लखनऊ से हिरा’सत में लिया है।
उधर, कानपुर और इटावा में पुलिस से हुईं दो मुठभे’ड़ों में उसके दो और गुर्गे’ ढे’र कर दिए गए। पुलि’स ने विकास से जुड़े पांच लोगों को अब तक मा’र गिरा’या है। इसके साथ ही अब तक दो पुलि’सवालों सहित दस लो’गों को गिरफ्ता’र किया है।

आठ पुलि’सकर्मियों की ह’त्या के मा’स्टरमा’इंड विकास दुबे के एनकाउं’टर की खबर है. सूत्रों ने दावा किया है इस एनकाउं’टर में गंभी’र रूप से घा’यल हुए विकास दुबे की मौ’त हो गई है. फिलहाल, आ’धिकारिक पु’ष्टि नहीं हुई है. विकास दुबे को स्ट्रे’चर पर लाला लाजपत राय हॉस्पिटल में लाया गया है.
गौरतलब है कि विकास दुबे को कानपुर ला रही एसटी’एफ के का’फिले की गाड़ी आज सुबह दुर्घ’टनाग्र’स्त हो गई. हा’दसा का’नपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर हुआ. बताया जा रहा है कि जब गा’ड़ी दुर्घ’टनाग्रस्त हुई, उस समय विकास दुबे हथिया’र छी’नकर भाग निकला.
घटना’स्थल से सात से आठ किलो’मीटर की दूरी पर विका’स दुबे और पुलि’स के बीच मु’ठभे’ड़ हुआ. इस मुठभे’ड़ में विका’स दुबे गंभी’र रूप से घा’यल हो गया था. विकास दुबे के मा’रे जाने की खबर है. अभी आ’धिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
प्रत्य’क्षदर्शी ने सुनी फा’यरिंग की आवाज
मौके पर मौजूद प्र’त्यक्षदर्शी का कहना है कि हमने फा’यरिंग की आवाज सुनी थी. गा’ड़ी का एक्सी’डेंट नहीं हुआ था. हमने गो’ली की आवा’ज सुनी. इसके बाद पुलिस ने हमें भगा’ने की कोशिश की. हम वहां से हट गए. हम लोगों ने गो’लियों की आवाज सुनी थी.
कैसे हुआ हा’दसा
हा’दसे को लेकर यूपी एसटी’एफ के अफसर अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि मी’डिया की नजर से विकास दुबे को बचाने के लिए गाड़ी की रफ्ता’र काफी तेज थी. बा’रिश और तेज रफ्ता’र के कारण गा’ड़ी पल’ट गई.

खबर है कि विकास दुबे ने गा’ड़ी पलट’ते ही पु’लिसकर्मियों का हथिया’र छी’न लिया और भा’गने लगा. घटनास्थल से सात से आठ किलोमीटर की दूरी पर विका’स दुबे और पु’लिसकर्मियों के बीच मुठभे’ड़ हुआ. इस दौरान विकास दुबे गंभी’र रूप से घा’यल हो गया.
सूत्रों का कहना है कि इस एनकाउं’टर में विकास दुबे की मौ’त हो गई. उसकी बॉ’डी को लाला लाजपत राय हॉस्पिटल में लाया गया है, जहां पुलिस के आला अफसर पहुंचने लगे हैं. अभी कोई कुछ भी बोलने से बच रहा है.
Previous article
Next article