आंचलिक खबरें
मजदूरो का भुगतान नही किये जाने पर हंगामा
शुक्रवार, 10 जुलाई 2020
Edit
मजदूरो का भुगतान नही किये जाने पर हंगामा
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस टू में स्थित श्याम आयरन नामक फेक्ट्री में काम करने वाले 50 से अधिक श्रमिको का एक माह से अधिक का मजदूरी का भुगतान नही किये जाने का मामला सामने आया है.....श्रमिक नेताओ तक बात पहुचने के बाद कंपनी मालिक ने गुरुवार को पेमेंट देने की बात कही लेकिन गुरुवार को भी उन्होंने मजदूरो को पेमेंट नही दिया इसके बाद मजदूरो ने हंगामा किया श्रमिक नेताओ ओर मजदूरो का कहना है कि लॉक डाउन के बाद फैक्ट्रियां कम रेट पर बिहार झारखण्ड यूपी से कम रेट पर ठेका श्रमिको को ला रही है और छत्तीसगढ़ियों का काम बन्द करा रही है लेकिन सर्वप्रथम मजदूरो का पेमेंट करना चाहिए तो वह नही कर रही...मजदूर नेताओ का कहना है कि यदि कंपनी ने जल्द सभी मजदूरो का पेमेंट क्लीयर न किया तो आंदोलन किया जाएगा...
Previous article
Next article