*मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल नें किया मुख्यमंत्री से भेंट* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल नें किया मुख्यमंत्री से भेंट*

*मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल नें किया मुख्यमंत्री से भेंट*

 सुरेन्द्र जैन सांकरा निको धरसीवां
छत्तीसगढ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय कार्यकारिणी सहित समस्त दसों राज के प्रतिनिधि मंडल नें मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात कर कोविड 19 मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि दान किया।धरसींवा राज से राजप्रधान दशरथ वर्मा के नेतृत्व में संरक्षक रुद्र कुमार वर्मा,ऋषि कुमार वर्मा,शेषनारायण धुरंधर,सचिव धर्मेन्द्र वर्मा,संगठन मंत्री मन्नू वर्मा नें 51 हजार रुपये की चेक मुख्यमंत्री को धरसींवा राज की ओर से प्रदान किया।इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें सबको अपनी बात रखने का समय दिया।समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नें "गरुवा, घुरवा,नरवा,बारी"के महत्व पर प्रकाश डालते हुए"गोबर"के संदर्भ में दूरदर्शिता का परिचय देते हुए प्रतिनिधि मंडल को सम्बोधित किया।समाज के लोगों ने शासन की इन योजनाओं का भूरी भूरी प्रसंसा किया।डेढ़ रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी यकीनन आत्मनिर्भरता की ओर शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है।ग्रामीणों को घर बैठे रोजगार तो मिलेगा ही,गौ वंश का भी संरक्षण एवं पालन होगा।कृषि गैर रासायनिक होगा ।जैविक खेती को प्रोत्साहन मिलेगी।राजप्रधान दशरथ वर्मा नें कोरोना काल के विपरीत समय में रोजगार पर चिंता व्यक्त करते हुए समाज की संरक्षण,संवर्धन पर अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।केंद्रीय अध्यक्ष रामकुमार सिरमौर सहित पूर्व अध्यक्ष द्वय ध्रुव कुमार वर्मा,सीताराम वर्मा,महामंत्री ललित बघेल,दसों राज के राजप्रधान एवं उनके कार्यकारिणी ,महिला युवा अध्यक्ष सरिता वर्मा,नूतन बंछोर आदि समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।उक्ताशय की जानकारी धरसींवा राज के सचिव धर्मेन्द्र वर्मा नें दिया है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads