आंचलिक खबरें
छत्तीसगढ़
*वनवासी विकास समिति"जिला गरियाबंद के जनजातीय समाज के उत्थान के लिए निरंतर*
मंगलवार, 14 जुलाई 2020
Edit
छुरा
सामाजिक संस्था"वनवासी विकास समिति"जिला गरियाबंद के जनजातीय समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करते हुऐ।
विगत पन्रदह वर्षो से नि:शुल्क सब्जी बीज का वितरण किया जाता है।
वनवासी विकास समिति के जिलाध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर ने अपने जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरखरा, देवारी, और टेंगनाबासा के कृषको को नि:शुल्क सब्जी बीज का वितरण किया गया।
आदिवासी समाज के नेता व जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि मै एक सामाजिक कार्यकर्ता हूँ।समाजिक प्राणी होने के नाते मेरे लिए समाज ही श्रेष्ठ है। केन्रद और राज्य सरकार की कोई भी समाज व जनहित के निर्णय जो समाज हित में होगा तो मैं उसका सम्मान करुंगा कहा। चाँवल से ज्यादा खर्च सब्जी में है इस लिए सर्व समाज के दैनिक सब्जी के खर्च का भार कम करने, आर्थिक मजबूती के साथ स्वावलंबी बनाने यह सामाजिक संस्था वनवासी विकास समिति जिला गरियाबंद विगत अनेक वर्षो से सर्व समाज के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओ के माध्यम से कार्य करती आ रही है। जिसमे एक योजना यह बीज वितरण का कार्य का भी है।
उन्होने व्यापक पैमाने में कृषको को बीज वितरण किया इस मौके पर सरपंच खरखरा केदार ध्रुव, सरपंच देवरी अशोक ठाकुर, सहित पंच थानू सोनवानी, ईश्वर पटेल, सचिव सुरेन्द साहू,भीषम कोषले, पटवारी आरती साहू, हुमन, सीता राम, छबी, नकुल, झुमुक सिंहा,बुढा़न पटेल, रतीराम, हरिराम,संतोष,खिलावन सिंहा,बबलू पंच, चेतन, अरुण ध्रुव टेंगनाबासा सहित काफी संख्या में लाभांवित कृषक गण उपस्थित थे।
Previous article
Next article