*बिन्द्रानवागढ़ में हीरा खदानों की सुरक्षा के लिए शासन तय करे गाइडलाइंस.* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*बिन्द्रानवागढ़ में हीरा खदानों की सुरक्षा के लिए शासन तय करे गाइडलाइंस.*

*बिन्द्रानवागढ़ में हीरा खदानों की सुरक्षा के लिए शासन तय करे गाइडलाइंस.--प्रीतम सिन्हा भाजपा नेता गरियाबंद*

*खनिज विभाग की लचर व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह*

गरियाबंद जिला में मैनपुर विकासखंड का पायलीखंड हीरा खदान विश्व विख्यात है. यहाँ हीरा का अनमोल रत्न का भंडार है। पर इन अरबो-खरबों की संम्पति के लिए सरकार की व्यवस्था पर सवालिया निशान है। आलम यह है कि हीरा खदान से खुलेआम हीरा की तश्करी हो रहा है. यहाँ जमकर हीरे की अवैध तश्करी जारी है. शासन के नुमांईदे जान बुझकर इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं. हालांकि गरियाबंद जिला पुलिस प्रशासन अभी वर्तमान में बिन्द्रानवागढ़ में हीरा खदानों की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं,और पिछले कुछ दिनों में हीरा तस्करी के 3 प्रकरण उजागर हुई हैं।जिसमें अंतरराज्यीय तस्कर लोग भी शामिल हैं। कुल बरामद हीरे 181 नग था।  181 नग हीरा के साथ अंतराज्यीय तश्करों को पकड़ा है। पुलिस की सर्चिंग टीम लगातार समय-समय पर गश्त करती है और यहाँ पायलीखंड के नाम से थाना खोला भी गया है, फिर भी हीरा तश्करों की तश्करी बदस्तूर जारी है।
वहीं हीरा खदान में हो रही अवैध हीरा खुदाई के मामले में सरकार पर जबरदस्त हमला बोलते हुए भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा ने कहा कि हीरा खदान की सुरक्षा करने में सरकार विफल है, एक हीरा खदान की सुरक्षा सरकार नहीं कर पा रही है। मैनपुर के पायलीखंड का हीरा विश्व का सबसे बेशकीमती हीरा है और यह खदान का शासन की सुस्त रवैय्या के चलते हीरे का दोहन नही हो पा रहा है और हीरे की तस्करी जोरों पर की जा रही है, लेकिन सरकार विफल साबित हो रही है.
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads