VIDEO--भुइयां बचाने धरसीवां में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का जोरदार प्रदर्शन,फूंका मंत्री का पुतला - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

VIDEO--भुइयां बचाने धरसीवां में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का जोरदार प्रदर्शन,फूंका मंत्री का पुतला

VIDEO--भुइयां बचाने धरसीवां में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का जोरदार प्रदर्शन,फूंका मंत्री का पुतला


   सुरेन्द्र जैन सांकरा निको (धरसीवां)
राज्य सरकार के सरकारी भूमि बेंचने के निर्णय के विरोध में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने धरसीवां में क्रांति का जोरदार आगाज किया और राजस्व मंत्री का पुतला फूंका।
   छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना कार्यकर्ता धरसीवां विश्राम गृह में एकत्रित हुए यहां से विरोध में नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए मुख्य मार्ग पर पहुचे ओर राजस्व मंत्री का पुतला फूंका
   हम आपको बता दें कि सरकार के सरकारी जमीन बेंचने के निर्णय से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना आक्रोशित है और सरकारी जमीन को बचाने क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल ने सरकारी जमीन बेंचने के निर्णय को गलत बताते हुए इस वापस लेने की मांग की है क्रांति सेना प्रमुख का कहना है कि सरकारी जमीन किसी कीमत पर बिकने नही दी जाएगी उन्होंने कहा जमीन हमारी मां है ।
     धरसीवां में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल द्वारा सरकारी जमीन को लेकर क्रांति का आगाज करने से सांकरा सिलतरा के उन उधोगो में भी खलबली मच गई है जो इन दिनों गांव की सरकरीं जमीन पर टेडी नजर गड़ाए हुए हैं ।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads