आंचलिक खबरें
पुलिस प्रशासन
VIDEO.चम्पारण चौकी प्रभारी की पहल निकल पड़ते है लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने
रविवार, 12 जुलाई 2020
Edit
VIDEO--चम्पारण चौकी प्रभारी की पहल निकल पड़ते है लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने
अभनपुर - कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन ब दिन राज्य में लोगो की संक्रमण की संख्या बढ़ते ही जा रहे है। अनलॉक होते ही लोग बेपरवाह हो सड़को में घूमते नजर आते है वही सोशल डिस्टेन्स पर लापरवाही और बिना मास्क लगाए लोग नजर आते है। वही कोरोना संकट काल मे पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपने अहम भूमिका निभा रहे है। यही नजारा अभनपुर के चम्पारण में दिखे जहाँ चौकी क्षेत्र में ,हर दिन चौकी प्रभारी के सी दास अपने स्टॉप के साथ क्षेत्र में निकल पड़ते है और लोगो को समझाइस देते नजर आते हैं साथ ही माइक के माध्यम से लोगो को आगाह करते है कि बिना मास्क के न बाहर निकले और बिना कारण के बेबजह न घूमते रहे। साथ ही सोशल डिस्टेन्स पर लापरवाही न बरतें। साथ ही चम्पारण चौकी प्रभारी अपने हमराह पुलिस कर्मियों के साथ हर दिन लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करते और मास्क लगाए रहने की हिदायत देते नजर आते हैं।
Previous article
Next article