पुलिस प्रशासन
*211 वाहिनी सी ० आर ० पी ० एफ में जल संरक्षण तथा वृक्षारोपण --नया रायपुर*
रविवार, 30 अगस्त 2020
Edit
211 वाहिनी सी ० आर ० पी ० एफ में जल संरक्षण तथा वृक्षारोपण
अभनपुर(रायपुर)
211 वीं वाहिनी , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल , थनौद , रायपुर के प्रांगण में जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की परिवार कल्याण संस्था ( CWA ) के द्वारा आयोजित की गई । उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रकाश डी 0 , भा ० पु ० से ० , पुलिस महानिरीक्षक , छत्तीसगढ़ सेक्टर , केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल थे । 211 वीं वाहिनी थनौद ग्राम में स्थित है जिसमें जल संरक्षण हेतु कैम्प में एक नवनिर्मित तालाब बनाया गया है जिसमें जल संरक्षण किया जाता है । उक्त अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की परिवार कल्याण संस्था ( CWA ) की तरफ से श्रीमती रजनी दत्ता , श्रीमती मीरा मिश्र , श्रीमती विनिता दुन्डियाल , विशिष्ठ अतिथि थीं तथा 211 वाहिनी से श्रीमती सोनाली रंजन , श्रीमती शारदा सोलंकी , श्रीमती मोना राहंगडाले , एवं बच्चे भी उपस्थित थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जल संरक्षण तथा भविष्य में उसकी आवश्यक्ताओं के बारे में वक्तव्य दिया गया ताकि बच्चे जोकि देश के भविष्य हैं इसकी महत्ता समझ सके । इस अवसर पर 211 वीं वाहिनी के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया । अंत में श्री संजीव रंजन , कमाण्डेंट -211 वीं वाहिनी द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।
Previous article
Next article