*बाइक चोर फिंगेश्वर पुलिस की गिरफ्त में---फिंगेश्वर* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*बाइक चोर फिंगेश्वर पुलिस की गिरफ्त में---फिंगेश्वर*

बाइक चोर फिंगेश्वर पुलिस की गिरफ्त में


फिंगेश्वर 
बाइक चोरी कर सस्ते दामों में ग्राहकों को बेचने वाले चोर को फिंगेश्वर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की हैं, थाना प्रभारी फिंगेश्वर वेदवती दरियो से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना फिंगेश्वर के अपराध क्रमांक 45, 101, 111, 118/2020 धारा 379 34 भादवि, प्रकरण में मोटर सायकल की चोरी में संलिप्त आरोपी विकास उर्फ हेमू उर्फ हेमंत अग्रवाल पिता
स्व. जीवन अग्रवाल उम्र 37 वर्ष साकिन कलब पारा महासमुंद, थाना व जिला महासमुंद (छ.ग.)
को पुछताछ करने पर मोटर सायकलो को चोरी कर शेख फराज पिता शेख नवाब उम्र 21 वर्ष
निवासी महासमुंद को बेचने के लिये देना व मोटर सायकल चोरी करना अपराध स्वीकार करने
पर विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वेदवती दरियो, सउनि
हेमकुमार ठाकुर, सउनि जोहन राम ध्रुव, प्रआर0 रणजीत साहू, आरक्षक अनुप भलावी, सैनिक
हरिशंकर निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads