आंचलिक खबरें
*सौगा में रेत का अवैध उत्खनन ,खनिज विभाग की सांठगांठ से चल रहा है गोरखधंधा--मगरलोड*
सोमवार, 31 अगस्त 2020
Edit
सौगा में रेत का अवैध उत्खनन ,खनिज विभाग की सांठगांठ से चल रहा है गोरखधंधा
राजेंद्र साहू मगरलोड
मगरलोड ब्लाक के ग्राम सौगा में रेत के अवैध उत्खनन में हमेशा सुर्खियों में रही है वहीं रेत माफिया महानदी की सीना चीर कर दिन-रात रेत की चोरी कर परिवहन किया जा रहा है रेत माफिया खनिज विभाग की सांठ गांठ से 40 से 50 ट्रैक्टरों से रे त की चोरी कर दिन रात एक जगह डम किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है वही रेत से अवैध परिवहन करने से डामरीकरण सड़क जगह-जगह उखड़ रहा है और गड्ढे में तब्दील हो रही है और गांव में नदी वही है
क्षेत्र का जनता वही और नेता भी वही है बदली है तो सत्ता बदली है कुछ लोग अपने आप को समाज के हितेषी बताने वाले ही नेता ही रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सौगा के आस पास के ठेकेदार शामिल है जो नदी से उत्खनन कर डंप किया जा रहा है और अधिक दामों में हाईवा वाहनों में लोडिंग किया जा रहा है साथ रेत की अवैध उत्खनन रोकने में जनप्रतिनिधि नाकाम साबित हो रहा है सौ गा में अवैध रूप से उत्खनन होने से पंचायत को रियल्टी में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है वही खनिज विभाग में सन लिप्त होकर किया जा रहा है।
Previous article
Next article