*गौठान में हुई गौवंशो के मृत्यु को लेकर भाजपा आरंग ने सौंपा ज्ञापन--आरंग* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*गौठान में हुई गौवंशो के मृत्यु को लेकर भाजपा आरंग ने सौंपा ज्ञापन--आरंग*

गौठान में हुई गौवंशो के मृत्यु को लेकर भाजपा आरंग  ने सौंपा ज्ञापन

आरंग 
ग्राम पंचायत गुल्लू के गौठान मे बीती रात 9 गौवंशो और सुबह 3 गौवंशो के असामयिक मौत को लेकर भाजपा आरंग मंडल के पदाधिकारियो एवं ग्राम पंचायत गुल्लू के पंचो एवं स्थानीय लोगो ने ग्राम पंचायत गुल्लू की सरपंच श्रीमति कुमारी देवदास सचिव हरमोहन बांधे एवं गोठान समिति के अध्यक्ष नारायण देवदास के गौवंशो के असमायिक मौत का जिम्मेदार मानते हुए के  खिलाफ एफ आई आर करने को लेकर थाना प्रभारी आरंग को ज्ञापन सौपा । इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय ढीढी मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तम्बोली महामंत्री देवनाथ साहू  चम्मन लाल साहू श्रीमति किरण  बघेल पार्षद ध्रुव कुमार मिर्धा  पार्षद सूरज लोधी  ,सूरज शर्मा,लीलकुमार निषाद,अशोक चंद्राकर,अशोक यादव गेंदलाल साहू,बसंती चंद्राकर,पार्षद नरेंद्र लोधी,फग्गू राम यादव,पूनमचंद साहू,इंद्रजीत साहू,अविनाश साहू,खिलेश धुरंधर,दिनेश लोधी,आलोक गुप्ता ,चंदू राम यादव,अशोक साहू,लेखराम पटेल,सुरेश सोनवानी,पंकज पटेल,संजू पटेल एवं अन्य प्रमुख  कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads