सेवासुगंधम ने कराया विकलांग निर्धन वर-वधु का विवाह , समिति ने 12 निर्धनकन्याओ का कराया विवाह संपन्न
सेवासुगंधम ने कराया विकलांग निर्धन वर-वधु का विवाह , समिति ने 12 निर्धनकन्याओ का कराया विवाह संपन्न
सुरेन्द्र जैन/धरसींवा
सेवासुगंधम ने कराया विकलांग निर्धन वर-वधु का विवाह , परिणय बंधन मे पुरा गांव हुआ शामिल , अब तक समिति ने 12 निर्धनकन्याओ का विवाह संपन्न कराया है.....समिति का प्रेरणा देने वाला कार्य हो रहा साबित
धरसींवा - सेवा सुगंधम समिति के द्वारा अनोखा एवं सकारात्मक व प्रेरणादायक सोच की प्रस्तुति , धरसींवा विधानसभा के चरौदा मे गरिब कन्या का किया विवाह और कन्यादान , पुरा गांव बना साक्षी , गरिब विकलांग वर-वधु जो बलौदाबाजार जिले के भाटापारा और पलारी के है निवासी , बधे परिणयं बंधन मे , तीन विधानसभा के लोगो ने दिया आर्शीवाद , अतिथि के रूप मे पुर्व महापौर प्रमोद दुबे , विधायक अनिता योगेद्र शर्मा एवं बंसत अग्रवाल हुए शामिल । संस्था के माध्यम से अब तक गरिब कन्याओ का 12 विवाहोत्सव संपन्न कराया जा चुका है ।
धरसींवा - सेवा सुगंधम समिति ने जनकल्याण का काम करते हुए अनोखी व सकारात्मक सोच के साथ प्रेरणादायक कार्य को अंजाम दिया है , भाटापारा निवासी जितेंद्र मिरी जो पैरो से पुरी तरह विकलांग है वही बलौदाबाजार के पलारी से धनेश्वरी खुंटे जो कि ये भी पैरो से विकलांग है वही आर्थिक रूप से दोनो अति गरिब है । इन दोनेा का परिणय बंधन सेवा सुगंधम समिति के टिकेंद्र उपाध्याय ने जनकल्याण कारी काम करते हुए बहुत धुमधाम से संपन्न करवाया । इनका विवाह धरसींवा विधानसभा के चरौदा ग्राम मे हुआ जहां पुरे ग्राम वासीयो ने उनके माता-पिता बनकर दोनेा वर वधु का आशीष प्रदान किया और ग्रामवासियो ने दोनो विकलांग दंपति को विवाहोपरांत बहुत से भेंट प्रदान किए एंव सुखमय जीवन के लिए आशीष प्रदान किया। सैकड़ो कि संख्या मे भाटापारा विधानसभा , बलौदाबाजार विधासभा एवं धरसींवा विधानसभा के लोग इस विवाह मे शामिल हुए और समिति के प्रेरणादायक कार्य के लिए बधाई दी । वही समिति के माध्यम से दोनो विकलांगो को ट्रायसिकल वितरित किया एवं उनके नववैवाहिक जीवन के प्रारंभ मे घरेलु दैनिक आवश्यक चीजो को भेंट किया गया। वही नवविवाहित विकलांग दंपत्ति ने समिति और सभी ग्रामीण लोगो को आभार दिया। इस कार्यक्रम मे अतिथी के रूप मे पुर्व महापौर प्रमोद दुबे , धरसींवा विधायक अनिता योगेद्र शर्मा , बसंत अग्रवाल अध्यक्ष मुक्तेश्वर शिवसेवा समिति , छगेंद्र वर्मा सरपंच , टिकेंद्र वर्मा ,दुर्गेश वर्मा , शामिल हुए जो संस्था के कार्यो की प्रशंसा की और नवदंपति को आशीष प्रदान किया । वही कार्यक्रम के दौरान जरूरत मंद गौरी सेन को सिलाई मशीन एवं मंजू साहू विकलांग बच्ची को ट्रायसिकल प्रदान किया गया। सेवा सुगंधम सामाजिक कल्याण समिति के द्वारा अब तक कुल 12 गरिब कन्याओ को विवाह कराया जा चुका है वही समय समय पर जनकल्याण कारी रचनात्मक कार्य संस्था करते रहती है। इस कार्यक्रम मे सेवा-सुगंधम के संयोजक टिकेंद्र उपाध्याय के साथ , गणेश वर्मा,आशीष उपाध्याय , राजेंद्र पांडे,धवल धाबलिया, अचला शर्मा , अनामिका विनोद जाधव , जगदीश पटेल,नंदन सिंह,शैलेंद्र देवांगन, रोशनपुरी गोस्वामी , ने सहयोग किया वही विवाह मे ग्रामीणो ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया जिसमे प्रमुख रूप से टिकेंद्र वर्मा , भारती तारकेश्वर वर्मा , तोमेश वर्मा , जयनारायण वर्मा , रधुनंदन गोयल , मनोज यादव , एवं महिला स्वच्छता समूह, का विशेष सहयोग रहा। एवं हजारो के तादात मे लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम के दौरान मितानिन,आंगनबाड़ी एवं स्वच्छता टिम को प्रमाणपत्र के माध्यम से सम्मान भी किया गया।

