*धमतरी जिले के खिलाड़ीयों ने बनाया नेशनल में स्थान* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*धमतरी जिले के खिलाड़ीयों ने बनाया नेशनल में स्थान*

*धमतरी जिले के खिलाड़ीयों ने बनाया नेशनल में स्थान*




दादू सिन्हा/धमतरी

राज्यस्तरीय जूनियर एवं मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 18 दिसम्बर को खिलाडी रवाना हुए थे ... बता दें कि हर वर्ष की तरह कराए  जाने वाली जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशीप कांकेर के नरहरदेव विद्यालय स्टेडियम में आयोजित किया गया था...जिसके लिए धमतरी जिले के चारों विकासखंड से लगभग 46 जूनियर और मास्टर खिलाड़ी  रवाना हुए थे ...जो कि राज्य स्तरीय जूनियर एवं मास्टर एथलेटिक्स गेम 19 से 20 दिसंबर तक चला...जहाँ रनिंग,जम्प,थ्रो, गेम में 37 खिलाड़यों ने मैडल जीता ...जिसमे से 11 गोल्ड मैडल, 14 सिल्वर मैडल, 12 कांस्य मैडल, प्राप्त किया ..और नेशनल में अपना स्थान बनाया..और धमतरी जिले का नाम रोशन किया .।



.जैसे ही खिलाड़ियों का धमतरी आगमन हुआ वैसे ही नया बस स्टैंड में महापौर विजय देवांगन , सभापति अनुराग मसीह , कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ,और समस्त पार्षदों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया..और खिलाड़ियों के उज्ववल भविष्य की कामना किया...।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads