प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 144वीं जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया
प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 144वीं जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया
अलीराजपुर 16 दिसंबर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 144वां जयंती 'आध्यात्मिक सशक्तिकरण दिवस' (Spiritual Empowerment Day) के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर ब्रहमा कुमार नारायण भाई ने महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित ब्रम्हाकुमारी सभागृह में ब्रह्माकुमारी संस्था के संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा की 144 वी जन्म दिवस के अवसर पर बताया कि
दादा लेखराज उर्फ़ प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का जन्म 15 दिसम्बर 1876 को हैदराबाद सिंध में हुआ था। प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के बचपन का नाम दादा लेखराज था। वे बचपन से ही बहुत धर्म परायण तथा भक्ति भाव में लीन रहते थे। 60 वर्ष की आयु में उनके तन में परमात्मा शिव की प्रवेशता हुई और नयी दुनिया की स्थापना का रहस्य समझाया। नयी दुनिया की स्थापना अर्थ परमात्मा शिव ने इनका नाम प्रजापिता ब्रह्मा रखा। सन् 1937 में परमपिता परमात्मा ने प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के द्वारा इस संस्थान की स्थापना की। ब्रह्मा बाबा ने नारी शक्ति के संकल्पों को साकार करते हुए माताओं बहनों के सिर पर ज्ञान का कलश रखा और इस संस्थान का नाम ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पड़ा। आज पूरे विश्व के 140 देशों में आठ हजार सेवाकेन्द्रों का संचालन बहनों और माताओं द्वारा ही होता है। सभी ब्राह्मण वत्सो ने अपने अपने दिल के उदगार यक्त किए। इस अवसर पर भ्राता मदन पोरवाल, समाज सेवी अरुण गहलोत, डॉ कन्हैयालाल ,ब्रहमा कुमार लालू भाई ने भी अपने उद गार यक्त किए।
ब्रह्मा बाबा का इस 144 वीं जन्म जयंती पर हमारा शत शत नमन।